सोनीपत के गन्नौर क्षेत्र में एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। बुधवार सुबह उसका शव रोड पर पड़ा मिला। साथ ही उसकी बाइक टूटी हुई हालत में पड़ी थी। उसकी पहचान नहीं हो सकी। उसके हाथ पर ‘RUKESH’ लिखा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल भेजा है। छानबीन जारी है। जानकारी अनुसार, गांव उदेशीपुर निवासी चंद्रभान ने थाना गन्नौर में दी शिकायत में बताया कि 10 जून को रात करीब 9:30 बजे वह अपने साथी संदीप के साथ गांव से पांची जाटान रोड की तरफ घूमने गए थे। रौनक के खेत के पास उन्हें एक दुर्घटनाग्रस्त काली प्लेटिना मोटरसाइकिल मिली। उसमें एक व्यक्ति उलझा हुआ था। व्यक्ति को सिर और पैरों में गंभीर चोटें आई थीं। मौके पर मौजूद राहगीर राकेश ने डायल 112 पर सूचना दी। चोटों के कारण व्यक्ति की मौत उसने बताया कि चोटों के कारण व्यक्ति की मौत हो गई, जिसकी पहचान नहीं हो पाई है। मृतक के दाहिने हाथ पर ‘RUKESH’ लिखा हुआ मिला। शिकायतकर्ता के अनुसार, किसी अज्ञात वाहन ड्राइवर ने लापरवाही से अचानक ब्रेक लगाया, जिससे यह दुर्घटना हुई। मृतक की नहीं हो सकी पहचान सूचना मिलते ही पुलिस एसआई सतबीर सिंह मय स्टाफ मौके पर पहुंचे और फोटोग्राफी कराई। शिकायत के आधार पर थाना गन्नौर में धारा 281, 106 BNS के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन ड्राइवर की तलाश में जांच शुरू कर दी है। साथ ही मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
सोनीपत में एक्सीडेंट में व्यक्ति की मौत:रोड पर पड़ी क्षतिग्रस्त बाइक में उलझा था शव; हाथ पर लिखा मिला RUKESH
10