सोनीपत के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल मुरथल अड्डा में 6 जुलाई को 28वां मेगा स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर होगा। सेफ इंडिया फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस शिविर में सुबह 10 बजे से शाम 2 बजे तक विभिन्न बीमारियों की नि:शुल्क जांच होगी। एंड्रोमेडा कैंसर हॉस्पिटल के डॉक्टर कैंसर मरीजों की जांच करेंगे। पूर्व स्वास्थ्य निदेशक डॉ. जे.एस. पूनिया छाती रोग के मरीजों को देखेंगे। सक्सेना मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल से पांच विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल होंगे। इनमें स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. कलिका वैश, फिजिशियन डॉ. आकाश, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. परवेश मुदगिल, यूरोलॉजिस्ट डॉ. श्रेय अखिल और आहार विशेषज्ञ डॉ. शीतल शामिल हैं। शिविर में फिजिशियन डॉ. हिमांशु गोयल और त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. सौम्या जैन गोयल विशेष रूप से आमंत्रित हैं। सरकारी अस्पताल से त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश कुमार सिंगल और दंत चिकित्सक डॉ. वरुण शर्मा भी मरीजों की जांच करेंगे। शिविर में शुगर, बीपी और ईसीजी की जांच भी होगी। मरीजों को तीन दिन की दवाइयां मुफ्त दी जाएंगी। रोटरी ब्लड बैंक सोनीपत रक्तदान शिविर का आयोजन करेगा। रक्तदाताओं को सम्मानित किया जाएगा। यह शिविर हर माह के पहले रविवार को लगता है। अधिक जानकारी के लिए बलराज वशिष्ठ से संपर्क कर सकते हैं। शिविर का आयोजन सेफ इंडिया फाउंडेशन, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, श्री श्याम बाला जी सेवा मंडल, रोटरी क्लब ऑफ सोनीपत एक्सीलेंस, कृष्णा देवी श्याम स्वीट्स, सशक्त महिला संगठन और हमारा परिवार मातृशक्ति इकाई सोनीपत के सहयोग से किया जा रहा है।
सोनीपत में कल मेगा हेल्थ चेकअप और रक्तदान शिविर:मुरथल अड्डा स्कूल में लगेगा कैंप; 12 डॉक्टर करेंगे मुफ्त जांच, दवाएं मिलेंगी
3