सोनीपत में सावन महीने के आगमन के साथ ही 11 जुलाई कांवड़ यात्रा शुरू हो जाएगी। कांवड़ यात्रा 23 जुलाई तक जारी रहेगी। कांवडियों की सुरक्षा को देखते हुए सोनीपत के डीसी सुशील सारवान ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान जुगाड़ वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। डीसी ने कहा कि इसके साथ डाक कांवड़ में कांवडियों द्वारा प्रयोग किया जाने वाला डीजे या म्यूजिक सिस्टम गाड़ी की बॉडी के अंदर ही होना चाहिए न की बाहर। क्योंकि अगर डीजे या म्यूजिक सिस्टम गाड़ी की बॉडी के बाहर होगा तो उससे दुर्घटना होने का खतरा रहता है। वाहन और ध्वनि प्रणाली संबंधी निर्देश सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश प्रशासनिक व्यवस्था बिजली के तारों से हादसा रोकने का प्रयास डीसी सारवान ने कहा कि ये निर्देश कावड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जारी किए गए हैं। विशेष रूप से बिजली के तारों से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए कावड़ और झांकियों की ऊंचाई सीमित की गई है। उन्होंने सभी विभागों को इन निर्देशों के कड़ाई से पालन की हिदायत दी है।
सोनीपत में कांवड़ यात्रा में सुरक्षा के कड़े प्रबंध:डीसी बोले – जुगाड़ वाहन, डीजे और बिना साइलेंसर की बाइक पर रोक रहेगी
4