सोनीपत में श्रावण माह में होने वाली कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर मंगलवार को लघु सचिवालय में पुलिस आयुक्त ममता सिंह और उपायुक्त सुशील सारवान की अध्यक्षता में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। 11 से 23 जुलाई तक चलने वाली इस यात्रा के दौरान कांवड़ियों की सुरक्षा और मूलभूत सुविधाओं को लेकर विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए। पुलिस आयुक्त ममता सिंह ने यात्रा के दौरान भारी वाहनों के शहर में प्रवेश पर रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ओवरस्पीड वाहनों का चालान किया जाएगा और सभी वाहन चालकों को अपनी निर्धारित लेन में चलना होगा। कावड़ मार्ग पर मांस की दुकानें बंद रहेंगी और एनएच-334बी, जीटी रोड, केएमपी व सोनीपत-गोहाना रोड पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। डीसी सुशील सारवान ने शिविर संचालकों के लिए कड़े दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि शिविर रोड से 50 मीटर अंदर स्थापित किए जाएं और इनके आस-पास शराब की दुकानें नहीं होनी चाहिए। शिविरों में प्राथमिक चिकित्सा, अग्निशमन सामग्री, शौचालय, स्वच्छ पेयजल और गुणवत्तापूर्ण भोजन की व्यवस्था अनिवार्य होगी। खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच खाद्य निरीक्षक से करवाई जाएगी। बैठक में एडीसी लक्षित सरीन, डीसीपी प्रबिना पी, डीसीपी नरेंद्र कुमार, सभी एसडीएम और एसीपी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों को यात्रा के दौरान मुख्यालय पर उपस्थित रहने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। पुलिस आयुक्त के प्रमुख निर्देश: उपायुक्त द्वारा जारी दिशा-निर्देश: शिविरों में अनिवार्य सुविधाएं:
सोनीपत में कांवड़ यात्रा को लेकर कड़ी तैयारी:पुलिस कमिश्नर ममता सिंह बोलीं- मांस की दुकानें रहेंगी बंद; ओवर स्पीड पर होंगे चालान
3