सोनीपत में पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) कुशल सिंह HPS ने शनिवार को लघु सचिवालय में पश्चिम जोन के सभी सहायक पुलिस आयुक्तों, थाना प्रबंधकों और चौकी इंचार्जों के साथ अपराध और कानून व्यवस्था की समीक्षा गोष्ठी की। बैठक में कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था प्रमुख एजेंडा रही। DCP ने बताया कि 11 से 23 जुलाई तक चलने वाली कांवड़ यात्रा एक महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन है, जिसमें न केवल सोनीपत बल्कि पड़ोसी राज्यों में भी कई चुनौतियां आती हैं। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन और यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। मीटिंग में अधिकारियों को दिए ये निर्देश… 1. कांवड़ यात्रा के लिए विशेष निर्देश सोशल मीडिया मॉनिटरिंग में वृद्धि कांवड़ियों को निर्धारित मार्ग पर रखने की व्यवस्था यातायात व्यवस्था में विशेष सतर्कता धार्मिक यात्रा की पवित्रता बनाए रखने पर जोर उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई 2. अपराध नियंत्रण के लिए निर्देश अवैध नशा और शराब बिक्री पर कड़ी कार्रवाई थाना/चौकी में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निपटारा सांयकालीन और रात्रि गश्त में वृद्धि स्कूल-कॉलेज के आसपास विशेष निगरानी पेंडिंग केस और केस प्रॉपर्टी का शीघ्र निपटारा पुराने वाहनों का निपटान और लंबित रिपोर्ट्स का निपटारा 3. यातायात नियमों का पालन मोबाइल फोन का प्रयोग करने वालों पर कार्रवाई ओवर स्पीड और बिना नंबर प्लेट वाहनों पर जुर्माना ब्लैक फिल्म और बुलेट से पटाखे बजाने वालों पर रोक बैठक में ये सभी रहे मौजूद DCP ने स्पष्ट किया कि सोनीपत में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति को दृढ़तापूर्वक लागू किया जाएगा और ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सहायक पुलिस आयुक्त राहुल देव सहित सभी थाना प्रबंधक, चौकी प्रभारी और संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे।
सोनीपत में कांवड़ यात्रा सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक:DCP ने अधिकारियों को दिए निर्देश, बोले-सोशल मीडिया मॉनिटरिंग बढ़ाएं
5