सोनीपत के गोहाना में गाड़ी का शीशा तोड़कर 1 लाख रुपए चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में शामिल दोनों आरोपियों से नकदी, बाइक और चोरी में इस्तेमाल किया गया सामान बरामद किया गया है। पुलिस ने मामले में जांच पूरी कर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। गाड़ी से चोरी हुए थे एक लाख रुपए गोहाना के मुडलाना के रहने वाले सुनील ने अपनी कार छोटूराम चौक के पास खड़ी की थी। कार में उसने अपने रिश्तेदार के इलाज के लिए 1 लाख रुपए रखे थे। जब वह लौटा तो गाड़ी का शीशा टूटा हुआ था और रकम गायब थी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। दो आरोपी गिरफ्तार, पहचान उजागर पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान राहुल उर्फ सचिन राठी और विकास (निवासी आर्य नगर) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, राहुल ने नकदी चोरी की जबकि उसका साथी विकास रेकी कर रहा था। गिरफ्तार आरोपी राहुल से 76 हजार रुपए बरामद किए गए हैं। साथ ही घटना में प्रयोग की गई बाइक और वह पत्थरनुमा वस्तु भी पुलिस ने जब्त कर ली है, जिससे गाड़ी का शीशा तोड़ा गया था। शौक पूरे करने के लिए की वारदात पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी चोरी की वारदात शौक पूरा करने के लिए कर रहे थे। राहुल पर पहले से लड़ाई-झगड़े का एक केस दर्ज है, जबकि विकास पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं है। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
सोनीपत में कार से एक लाख रुपए चोरी:इलाज के लिए रखे पैसे शीशा तोडकर ले गए; दो आरोपी पकडे, शौक के लिए की चोरी
3