सोनीपत में गोहाना के गांव मदीना में रात एक किसान की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हमलावर बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आए और किसान को दौड़ाकर गांव की गली में घेरकर पीटा। गंभीर रूप से घायल किसान को पीजीआई रोहतक ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। वारदात के समय किसान की पत्नी और पड़ोसी बचाव के लिए पहुंचे, लेकिन हमलावर फरार हो गए। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हत्या के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की हैं। चारपाई पर बैठे किसान पर अचानक हमला गांव मदीना निवासी 45 वर्षीय नरेंद्र रात करीब नौ बजे अपने घर के बाहर चारपाई पर बैठा हुआ था। तभी सफेद रंग की एक महिंद्रा बोलेरो गाड़ी गांव की फिरनी से उनके घर की ओर आई। गाड़ी से दो युवक डंडे लेकर उतरे और सीधे नरेंद्र की ओर बढ़े। हमलावरों ने आते ही कहा कि “आज इसे छोड़ना नहीं है।” यह सुनकर नरेंद्र डर के मारे उठकर गांव की घनी आबादी की ओर भाग गया। गाड़ी में सवार अन्य चार-पांच युवक भी डंडे लेकर उसके पीछे दौड़ पड़े। गांव की दूसरी गली में बेरहमी से पीटा नरेंद्र को हमलावरों ने गांव की दूसरी गली में पकड़ लिया और डंडों से बुरी तरह पीटने लगे। उसकी चीख सुनकर पत्नी प्रीति और आसपास के पड़ोसी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर बोलेरो में बैठकर फरार हो गए पीजीआई रोहतक में हुई मौत गंभीर रूप से घायल नरेंद्र को स्वजन पीजीआई रोहतक ले गए, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रीति की शिकायत पर बरोदा थाना में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार हत्या की वजह पुरानी रंजिश हो सकती है। फिलहाल आरोपितों की पहचान के लिए चार टीमें गठित की गई हैं। मामले में थाना बरोदा पुलिस प्रभारी महिपाल का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली थी और मौके पर पहँची। पुलिस के अनुसार मृतक के परिजनों की ओर से किसी पर संदेह नहीं जताया गया है। चार टीमें आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी में जुटी हुई हैं।
सोनीपत में किसान की डंडों से पीटकर हत्या:हमलावर बोलेरो गाड़ी में आए; मौके से फरार हो गए, पुरानी रंजिश में हत्या की आशंका
0