सोनीपत जिले के सरकारी अस्पताल में कुत्ते के काटने के गंभीर मामलों के इलाज के लिए आवश्यक दवाएं उपलब्ध नहीं हैं। रविवार को अशोक विहार के एडवोकेट अशोक भारद्वाज के बेटे को आवारा कुत्ते ने काट लिया। सरकारी अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉ. रजत गुप्ता ने मामले को स्टेज-3 का बताया। अस्पताल में केवल टेटनस का इंजेक्शन उन्होंने कहा कि मरीज को तीन इंजेक्शन टेटनस, एंटी रैबीज वैक्सीन और एंटी रैबीज सिरम की आवश्यकता है, लेकिन अस्पताल में केवल टेटनस का इंजेक्शन उपलब्ध था। सोनीपत नगर सुधार मंच के चेयरमैन और जिला व्यापार मंडल के प्रधान संजय सिंगला ने बताया कि एंटी रैबीज सिरम अस्पताल में आता ही नहीं है। विशेषज्ञों के अनुसार स्टेज-3 और स्टेज-4 के मामलों में एंटी रैबीज सिरम अनिवार्य होता है। स्वास्थ्य मंत्री और सीएम से करेंगे शिकायत सिंगला ने कहा कि एक तरफ लोग आवारा कुत्तों से परेशान हैं, दूसरी तरफ सरकारी अस्पताल में उचित इलाज की सुविधा नहीं है। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री से शिकायत करने और अस्पताल में सभी आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराने की मांग की है।
सोनीपत में कुत्ते ने बच्चे को काटा:सरकारी अस्पताल में दवाएं नहीं उपलब्ध, डॉक्टर ने मामले को स्टेज-3 का बताया
9
previous post