सोनीपत के एक गाँव में कुत्ते के भौंकने पर कुत्ते पर टिप्पणी करने पर लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई कर दी। मामला थाना बरोदा क्षेत्र का है, जहां पीड़ित को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पुलिस ने पीड़ित के बयानों के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। सोनीपत के गाँव आहुलाना के रहने वाले 35 वर्षीय श्रवण ने बताया कि वह मेहनत-मजदूरी का काम करता है। काम से घर लौटने के बाद उसके चाचा का बेटा मनीष उसके पास आया और बाइक में पेट्रोल लेने की बात कही, जिस पर श्रवण ने अपनी बाइक दे दी। गली में कुत्तों के भौंकने पर उसने केवल इतना कहा था कि “ये भी किसी को नहीं निकलने देते” और अंदर जाकर गेट बंद कर लिया। तीन लोगों ने घर में घुसकर की मारपीट शिकायतकर्ता के अनुसार, इस मामूली बात पर पड़ोसी संजू, नीरज और सतबीर उसके गेट की कुंडी खोलकर घर में घुस आए। संजू के हाथ में डंडा था और तीनों ने मिलकर श्रवण की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। वह बेहोश हो गया। शोर सुनकर चाचा का बेटा मनीष वापस आया और उसे इन लोगों से छुड़ाया। धमकी देकर फरार हुए आरोपी होश में आने के बाद श्रवण ने बताया कि तीनों आरोपी गली में खड़े होकर धमकी दे रहे थे“आज तो बच गया, आइंदा फंसा तो तुझे और तेरे परिवार को जान से मार देंगे।” पीड़ित ने पुलिस से सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। पुलिस की कार्रवाई
गोहाना अस्पताल से सूचना मिली कि झगड़े में घायल श्रवण को रेफर कर BPS मेडिकल कॉलेज खानपुर में भर्ती कराया गया है। एएसआई विनोद मौके पर पहुंचे, घायल की MLR और रिपोर्ट जुटाई और खानपुर जाकर बयानों की प्रक्रिया पूरी की। डॉक्टर ने पीड़ित को बयान देने के लिए फिट बताया। पुलिस ने बयानों के आधार पर IPC की नई धाराओं 115(2), 333, 351(3) व 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज किया। मुकदमे की एंट्री HC संदीप की उपस्थिति में की गई और आगे की कार्रवाई के लिए केस की प्रतियां संबंधित अफसरों को ईमेल द्वारा भेज दी गईं। मामले की जांच जारी है।
सोनीपत में कुत्ते पर टिप्पणी करने पर मारपीट:घर में घुसकर डंडों से पीटा; पिटाई से हुआ बेहोश
2