सोनीपत के सेक्टर 27 थाना क्षेत्र में गेटवे कॉलेज के बाहर एक छात्र पर डंडों और बीटों से जानलेवा हमला किया गया। छात्रों की करीब एक साल पहले आपस में कहासुनी हुई थी। दावा है कि इसी को लेकर छात्र को कॉलेज के बाहर बुला कर पीटा गया। पुलिस ने उसकी शिकायत पर छह युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर 23 निवासी वंश ने बताया कि वह BCA का छात्र है। दोपहर करीब 12:30 बजे वह अपनी बाइक से डी-क्रस्ट कॉलेज मुरथल जा रहा था। अग्रसेन चौक के पास पहुंचने पर कोट मोहल्ला निवासी सिद्धक सरदार का फोन आया और उसने उसे गेटवे कॉलेज के बाहर बुलाया। वंश के अनुसार, जब वह कॉलेज पहुंचा तो सिद्धक अपने पांच साथियों के साथ मौजूद था। आरोपी निपुण ने उसे पकड़ लिया और बाकी लोगों ने डंडों और बीटों से हमला कर दिया। इसके बाद वे उसको जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। राहगीरों की मदद से घायल वंश को सरकारी अस्पताल सोनीपत पहुंचाया गया। वहां से डॉक्टरों ने उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। हालांकि, उसके चचेरे भाई अजय ने उसे सोनीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया। वहां उसका इलाज चल रहा है। वंश का आरोप है कि करीब एक साल पहले सिद्धक से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी, जिसकी रंजिश में यह हमला किया गया है। पुलिस के अनुसार, मेडिकल रिपोर्ट में चार चोटें दर्ज की गई हैं, जिनमें से तीन के लिए सर्जन और एक के लिए ऑर्थो की राय ली गई है। सेक्टर 27 थाना पुलिस ने मामले में धारा 190, 191(3), 115(2) और 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी हमलावरों की पहचान के प्रयास हो रहे हैं।
सोनीपत में गेटवे कॉलेज के बाहर छात्र पर हमला:पुराने विवाद में फोन कर बुलाया, 6 युवकों ने पीटा; PGI रेफर
11