सोनीपत में अपराध और गैंगस्टर गतिविधियों पर शिकंजा कसने के लिए गठित स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट (SEGU) को बड़ी सफलता मिली है। सेक्टर-7 में यूनिट और कुख्यात बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी। मुठभेड़ के दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की, लेकिन टीम ने सूझबूझ से कार्रवाई करते हुए उसे घायल अवस्था में पकड़ लिया। वहीं आरोपी को नागरिक अस्पताल में लाया गया है। सोनीपत सेक्टर-7 में SEG यूनिट प्रभारी अजय धनखड़ की टीम को सूचना मिली कि एक कुख्यात बदमाश इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचते ही बदमाश को घेरने का प्रयास किया।
बदमाश ने पुलिस पर किया फायर, जवाबी कार्रवाई में घायल बदमाश ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग कर दी। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने जान बचाने के लिए बच्चों की मौजूदगी का हवाला देते हुए संयम से काम लिया, लेकिन जब स्थिति गंभीर हो गई, तो जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायर किया, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी। घायल अवस्था में आरोपी को तुरंत सोनीपत के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस की कड़ी निगरानी में उसका उपचार किया जा रहा है। 20 से अधिक संगीन मामले दर्ज पुलिस जांच में सामने आया कि पकड़ा गया बदमाश संदीप झज्जर जिले के गांव सूची का निवासी है। संदीप पर लूट, हत्या, हत्या का प्रयास, गिरोहबंदी, चोरी जैसे गंभीर अपराधों के 20 से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस कर रही विस्तृत जांच पुलिस इस मुठभेड़ से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है। यह भी खंगाला जा रहा है कि आरोपी किस वारदात को अंजाम देने वाला था और उसके साथियों की क्या भूमिका हो सकती है।
सोनीपत में गैंगस्टर और पुलिस के बीच मुठभेड़:जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में लगी गोली; हॉस्पिटल में भर्ती
6