सोनीपत जिले के गांव खेवड़ा में एक गौशाला के लिए रखे चारे को पानी से खराब किए जाने का आरोप लगाया है। संचालक ने आरोप कि जानबूझकर उसकी गौशाला में रखा चारा खराब कराया गया। इसको लेकर पीड़ित ने पहले थाने में शिकायत दी और अब पुलिस कमिश्नर को भी पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। मामले में पुलिस कमिश्नर के आदेश पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले में जांच कर रही है। गांव खेवड़ा के रहने वाले रजनीश ने पुलिस कमिश्नर सोनीपत को शिकायत दी है कि वह एक गौशाला चलाते हैं, जिसमें गोवंश के लिए चारा स्टोर करके रखा गया था। बारिश से बचाने के लिए चारे को तिरपाल से ढका गया था। पड़ोसी पर चारा खराब करने का आरोप रजनीश ने खेवड़ा गांव के निवासी सतबीर पर आरोप लगाया कि उसने जानबूझकर उनके खेत के नाके को तोड़ दिया, जिससे पानी सीधा खेत में भर गया और वहां रखा हुआ सारा चारा खराब हो गया। रजनीश का कहना है कि यह पूरी तरह से एक साजिश के तहत किया गया काम है। पहले थाने में और अब कमिश्नर को दी शिकायत इस मामले में पहले पीड़ित द्वारा बालागढ़ थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई थी, लेकिन उचित कार्रवाई नहीं होने पर अब उन्होंने पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।शिकायत दर्ज करवाते समय गौशाला संचालक के साथ कई गौ रक्षक भी पहुंचे और उन्होंने भी इस मामले में आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने शुरू की जांच, जल्द होगी कार्रवाई पुलिस का कहना है कि उन्हें शिकायत मिली है और मामले की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सोनीपत में गौशाला का चारा हुआ खराब:संचालक ने कहा-जानबूझकर तोड़ा गया खेत का नाका; गौ रक्षकों का प्रदर्शन, कमिश्नर से की शिकायत
3
previous post