सोनीपत में एक घर में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। पूरा परिवार खाटू श्याम के दर्शन के लिए गया हुआ था। घर लौटने पर चोरी का पता चला। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौके पर फोरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। चोर घर में एंट्री करते हुए सीसीटीवी में कैद हुए हैं चौहान कॉलोनी की रहने वाली मीनू ने सिटी थाना पुलिस को शिकायत में बताया है कि वह अपने पूरे परिवार के साथ खाटू श्याम के दर्शन के लिए गई थी। जब उनका भतीजा लक्षय सुबह ड्यूटी से घर लौटा, तो उसने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और अंदर कमरों में सारा सामान बिखरा पड़ा है। अलमारी से कैश और जेवरात चोरी मीनू ने बताया कि घर आकर जब सामान चेक किया तो देखा कि अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था। लॉकर से करीब ₹1लाख 25 हजार कैश और सोने के दो कड़े, एक मंगलसूत्र, दो चेन, पांच अंगूठियां, चांदी की पांच जोड़ी पायल और छह चांदी के सिक्के चोरी हो चुके थे। महिला ने अज्ञात चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मौके पर पहुंची, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया गया सूचना मिलने के बाद थाना शहर सोनीपत से पीएसआई अमित और एचसी दिनेश मौके पर पहुंचे। उन्होंने मीनू से लिखित शिकायत प्राप्त की और जांच शुरू की। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को भी मौके पर बुलाया गया है ताकि सुराग जुटाए जा सके। चोर सीसीटीवी में कैद
महिला ने बताया कि लगातार उनके घर में दिन के समय परिवार के लोग रहते थे। लेकिन रात को जब चोरी हुई तो उसे दौरान घर पर कोई नहीं था। इस दौरान दो चोर रात 1 बजकर 50 मिनट पर घर के सामने खड़ी गाडी पर चढ़ कर घर में एंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं। करीबन 1 घंटे तक घर में की चोरी
सीसीटीवी में कैद वीडियो के आधार पर घर में दो चोर घुसे थे और दोनों करीबन 1 घंटे तक घर में अलग-अलग अलमारी और अलग-अलग कमरों की तलाशी लेते रहे। चोर बेखौफ होकर फुर्सत से चोरी करके 2 बजकर 48 मिनट पर घर से बाहर आते हैं। चोरी किया सामान बैग में भरकर फरार हो जाते हैं। मुकदमा दर्ज, पुलिस ने जांच शुरू की पुलिस ने मीनू की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। केस को धारा 305(A), 331(4) BNS के तहत पंजीकृत किया गया। मुकदमे की जांच एएसआई राजेश को सौंपी गई है। एफआईआर की कॉपी उच्च अधिकारियों को भेजी गई है और जांच टीम को मौके पर रवाना कर दिया गया है।
सोनीपत में चोरों ने उड़ाए 1.25 लाख कैश, VIDEO:सोने-चांदी के जेवर चुराए; एक घंटे घर में रहे चोर, खाटू श्याम गया था परिवार
5