सोनीपत में गुरुग्राम के एक किसान को पेट्रोल पंप अलॉट कराने का सुनहरा सपना दिखाकर शातिर ठगों ने 1 करोड़ 63 लाख 50 हजार रुपए की चपत लगा दी। इस ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए किसान को जब ठगी का एहसास हुआ तो उसे गहरा सदमा लगा और हार्ट अटैक आ गया। किसान ने बहालगढ़ थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार, गुरुग्राम के लक्ष्मण विहार निवासी अमित कुमार ने पुलिस को बताया कि उनकी कुछ जमीन धनवापुर और खरखौदा में थी। इसी सिलसिले में उनकी मुलाकात एक वकील से हुई। उसने उनकी पहचान सुशील कुमार नामक एक व्यक्ति से कराई। सुशील ने खुद को एक जज का करीबी बताते हुए अमित को पेट्रोल पंप अलॉट कराने का झांसा दिया। चंडीगढ़ में मुलाकात, जज का सिक्योरिटी गार्ड बताया आरोप है कि सुशील ने अमित को अपने विश्वास में लेने के लिए चंडीगढ़ ले जाकर सोमबीर नामक एक युवक से मिलवाया, जिसने खुद को जज का सुरक्षाकर्मी बताया। सोमबीर ने मोबाइल पर एक व्यक्ति से ऑडियो कॉल करवाई, जिसने खुद को जज बताते हुए पेट्रोल पंप दिलाने का आश्वासन दिया और सुशील के माध्यम से संपर्क करने को कहा। बेटे के डॉक्यूमेंट्स और कैश लिया इसके बाद सुशील ने अमित से अलग-अलग बहाने बनाकर पैसे मांगने शुरू कर दिए। उसने पेट्रोल पंप अलॉट कराने के नाम पर 87 लाख रुपए और जमीन के नाम पर 36 लाख रुपए मांगे। आरोपी किसान के बेटे के आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो, चेक और अन्य दस्तावेज भी ले गए। सोनीपत में दिखाई विवादित भूमि ठगों ने अमित को हाईवे के पास नांगल खुर्द के निकट एक विवादित भूमि भी दिखाई, जहां जयकुमार नामक एक शख्स पहले से मौजूद था। आरोपियों ने अलग-अलग समय पर अलग-अलग खातों में 84 लाख रुपए ट्रांसफर करवाए और करीब 79 लाख 50 हजार रुपए नकद व रसीदों के जरिए ले लिये। इस तरह, आरोपियों ने कुल 1 करोड़ 63 लाख 50 हजार रुपए की मोटी रकम हड़प ली। मानसिक तनाव के कारण बिगड़ी तबीयत लंबे समय तक झूठे आश्वासन देने के बाद जब सुशील ने अमित का फोन उठाना बंद कर दिया, तब किसान को ठगी का एहसास हुआ। लगातार मानसिक तनाव के कारण उसकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें हार्ट अटैक आ गया। उनकी गुरुग्राम के एक अस्पताल में बाईपास सर्जरी हुई है। इन लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस पुलिस ने अमित कुमार के बयान पर सुशील, वंदना, कृष्णकांत, प्रेमचंद, जयकुमार, मंजीत और सोमबीर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सोनीपत में जज का करीबी बता 1.63 करोड़ रुपए हड़पे:पेट्रोल पंप दिलाने का दिया झांसा; गुरुग्राम के पीड़ित को सदमे में हार्ट अटैक
5