सोनीपत में जियो फेंसिंग हाजिरी के विरोध में काम बंद:हेल्थ कर्मचारी एक घंटे का सभी जिलों में करेंगे प्रदर्शन; कमेटी की चेतावनी, आंदोलन तेज होगा

by Carbonmedia
()

हरियाणा में हेल्थ विभाग के कर्मचारी लोकेशन आधारित जियो फेंसिंग हाजिरी प्रणाली को लेकर लगातार विरोध कर रहे हैं। इसी के चलते प्रदेशभर के हेल्थ कर्मचारी काम बंद कर प्रदर्शन कर रहे हैं। बहुउद्देश्यीय हेल्थ कर्मचारी एसोसिएशन हरियाणा के नेतृत्व में, सभी जिलों में सुबह 10 से 11 बजे तक सीएमओ कार्यालयों के बाहर विरोध-प्रदर्शन व गेट मीटिंग आयोजित की जा रही हैं। कर्मचारियों का कहना है कि यह प्रणाली निजता और गोपनीयता का हनन करती है, जिसे वे कतई स्वीकार नहीं करेंगे। जियो फेंसिंग हाजिरी के खिलाफ राज्यव्यापी प्रदर्शन
बहुउद्देश्यीय हेल्थ कर्मचारी एसोसिएशन के बैनर तले प्रदेश के सभी जिलों में हेल्थ कर्मचारियों ने सीएमओ कार्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारी सुबह 10 बजे से 11 बजे तक काम छोड़कर बाहर एकत्र हुए और गेट मीटिंग के माध्यम से अपना आक्रोश जताया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से तुरंत जियो फेंसिंग हाजिरी प्रणाली को बंद करने की मांग की। सरकार पर हठधर्मिता का आरोप
एसोसिएशन के महासचिव सहदेव आर्य सांगवान ने बताया कि यह प्रणाली कर्मचारियों की निजता और गोपनीयता के अधिकार का हनन है। उन्होंने कहा कि बीते दो महीनों से स्वास्थ्य मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन दिए जा चुके हैं और व्यक्तिगत मुलाकातें भी की गई हैं, लेकिन सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। इसलिए कर्मचारियों को अब आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा है। राज्य तालमेल कमेटी के नेतृत्व में संयुक्त विरोध
प्रदर्शन राज्य तालमेल कमेटी हरियाणा के आह्वान पर किया गया है। कमेटी ने सरकार को चेताया है कि यदि यह प्रणाली वापस नहीं ली गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। सोमवार को आयोजित इस काम छोड़ो आंदोलन में प्रदेश की सभी हेल्थ कर्मचारी एसोसिएशनों ने एकजुट होकर भाग लिया। HCMS से लेकर NHM तक सभी कर्मचारी शामिल
प्रदर्शन में HCMS एसोसिएशन, दंत सर्जन एसोसिएशन, लेब टेक्नीशियन एसोसिएशन, नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन, मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन, NHM कर्मचारी संघ और बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन सहित सभी श्रेणी के अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे। यह संयुक्त संघर्ष आने वाले समय में और तीव्र रूप ले सकता है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment