सोनीपत में खराब सड़कों और जलभराव की समस्या को लेकर जिला पार्षद संजय बड़वासनिया ने अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने टूटी सड़क पर कफन बिछाकर फूल चढ़ाए। इस दौरान उनके साथ मजदूर यूनियन के लोग भी नजर आए। जिला पार्षद ने बताया कि खराब सड़कों के कारण रोजाना दुर्घटनाएं हो रही हैं। सड़कें बनते ही टूटने लगी हैं। घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। एक बारिश में ही सड़कें टूट गईं। सफाई के लिए करोड़ों रुपए का बजट जारी हुआ, लेकिन स्थिति जस की तस है। पीडब्ल्यूडी विभाग पर नाले नहीं बनाने का आरोप मुरथल बियर फैक्ट्री के सामने जलभराव से मजदूरों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। पीडब्ल्यूडी विभाग ने पानी निकासी के लिए नाले नहीं बनाए हैं। इससे पानी फैक्ट्री की तरफ बढ़ जाता है। कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मजदूरों के साथ सड़क जाम करने की चेतावनी मजदूर यूनियन के प्रधान अनिल सैनी ने कहा कि कई बार अधिकारियों को शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। दूसरी फैक्ट्री वालों ने पानी निकासी की अनुमति नहीं दी। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो मजदूरों के साथ सड़क जाम करेंगे। प्रदर्शन में प्रदीप, संदीप, कुलदीप, राजवीर, महेश, जोगिंदर, सुमित्रा, कविता, राजू, सुरेश, कबीर, राजेश समेत कई लोग मौजूद रहे।
सोनीपत में जिला पार्षद ने PWD के खिलाफ किया प्रदर्शन:टूटी सड़क पर कफन बिछाकर चढ़ाए फूल, बोले-घटिया सामग्री से बन रहे रोड
4