हरियाणा के सोनीपत में लगातार हो रही बरिश के बाद जल भराव स जहां परेशानी बढ़ रही थी. इन टूटी हुई सड़कों ने परेशानी को दोगुना कर दिया है. टूटी सड़कों से परेशान होकर ग्रामीणों ने सोनीपत में स्थित पीडब्ल्यूडी कार्यालय में अनोखे ढंग से प्रदर्शन किया.
ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी अधिकारी के दफ्तर के अंदर सड़क पर डालने वाले पत्थरों से भरा हुआ (तस्ला )बर्तन लेकर पहुंचे और जल्द से जल्द टूटी हुई सड़कों को ठीक करने की मांग करी. ग्रामीणों को अधिकारी ने जल्द से जल्द से भी सड़कों को ठीक करने का आश्वासन दिया है.
लाेंगाें को अनोखे प्रदर्शन
जानकारी के अनुसार, सोनीपत के पीडब्ल्यूडी ऑफिस में ग्रामीण एकत्रित हुए और एक ग्रामीण के सिर पर ( (तस्ला )बर्तन रखा हुआ हैं. सोनीपत के ग्रामीण टूटी हुई सड़कों की परेशानी को लेकर कई बार अधिकारियों से मिल चुके हैं और शिकायत दे चुके हैं, लेकिन टूटी सड़कों से परेशान ग्रामीणों ने अनोखे दंग से प्रदर्शन किया है.
तभी ग्रामीणाें ने पीडब्ल्यूडी अधिकारी के दफ्तर के अंदर सड़क पर डालने वाले पत्थरों से भरा हुआ (तस्ला )बर्तन लेकर पहुंचे और अधिकारी के साथ ग्रामीणों ने कहा टूटी सड़कों पर ग्रामीण कैसे चले.
सड़कों पर कई फीट गहरे गड्ढे ,रोज हादसे हो रहे
इसके साथ ही सोनीपत में सड़कों का बुरा हाल है, सड़कों नहीं बल्कि गढ़ों की सड़क बनी हुई हैं और पत्थरों से भरा हुआ (तस्ला )बर्तन देख पीडब्ल्यूडी अधिकारी ने ग्रामीणों को कहा यह क्या है, ग्रामीणों का कहना सड़कों पर कई फीट गहरे गड्ढे ,रोज हादसे हो रहे है. ग्रामीणों ने चेतावनी देकर कहा है कि, अगर जल्द नहीं हुआ कार्य शुरू नहीं हुआ तो, ट्राली में पत्थर डालकर कार्यालय पहुंचेंगे. ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में धांधली के आरोपी लगाए हैं.
पीडब्ल्यूडी अधिकारी आश्वासन दिया है कि बारिश का मौसम ठीक होते ही सभी सड़कों को कार्य शुरू कर दिया जाएगा. जिन सड़कों को उखाड़ा गया है या पैच वर्क का कार्य होना है. सभी का कार्य बारिश की वजह से रुका हुआ है, बारिश का मौसम समाप्त होते ही सभी सड़कों का कार्य शुरू हो जाएगा. धांधली के आरोपों पर बोलते हुए कहा कि किसी भी तरह की धांधली सहन नहीं की जाएगी.
सोनीपत में टूटी सड़कों से परेशान लाेंगाें का अनोखा प्रदर्शन, पत्थरों से भरा तस्ला लेकर पहुंचे PWD दफ्तर
5