सोनीपत पुलिस ने ट्रांसफार्मर का सामान चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उन्हें रिमांड पर लिया है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गिरोह ने पहले भी ऐसी वारदातों को अंजाम दिया है या नहीं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुड्डू निवासी बवाना दिल्ली, राहुल व सुनील दोनों निवासी जिला बरेली उत्तरप्रदेश और जाहिद निवासी बेगमपुरी दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। थाना HSIIDC बड़ी सोनीपत में दर्ज शिकायत के अनुसार, 20 अगस्त 2025 को दिनेश, कनिष्ठ अभियंता हाउसिंग बोर्ड फरीदाबाद ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड के अंतर्गत बड़ी (Barhi) गन्नौर में 433 नंबर मकान की साइट है। चौकीदार ने उन्हें साइट पर चोरी होने की जानकारी दी। मौके पर पहुंचने पर उन्होंने पाया कि 3 ट्रांसफॉर्मर का तेल, प्लेट व कॉपर क्वाईल चोरी हो गए हैं और तीनों ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त स्थिति में हैं। रात को ड्यूटी पर उपस्थित चौकीदारों ने बताया कि रात को करीब 2.30 बजे 4-5 लोगों को चोरी करके जाते हुए देखा गया था, लेकिन वे उन्हें पकड़ने में असफल रहे। थाना HSIIDC बड़ी सोनीपत की अनुसंधान टीम ने आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से चोरी किए गए सामान और गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ की जाएगी।
सोनीपत में ट्रांसफार्मर चोर गिरोह का भंडाफोड़:दिल्ली-यूपी के 4 आरोपी गिरफ्तार; 3 ट्रांसफार्मर से चुराया तेल और कॉपर, रिमांड पर लिए
4