सोनीपत में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के उद्देश्य से आज ट्रैफिक पुलिस और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशनों की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई। सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक अमित धनखड़ की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में ट्रक यूनियन, ऑटो यूनियन व इको यूनियन के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में आ रही चुनौतियों तथा यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने संबंधी विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशनों द्वारा सुझाव प्रस्तुत किए गए, जिसके बाद पुलिस विभाग की ओर से कई दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। मीटिंग में ये आदेश दिए गए… सहायक पुलिस आयुक्त ने कहा कि सभी यूनियनों का सहयोग यातायात व्यवस्था को और बेहतर व सुरक्षित बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। बैठक के अंत में सभी ने शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू बनाए रखने की शपथ भी ली।
सोनीपत में ट्रैफिक पुलिस और ट्रांसपोर्टर्स की बैठक:ऑटो-वाहनों पर पुलिस हेल्पलाइन नंबर लिखना जरूरी; अतिक्रमण पर होगी सख्त कार्रवाई
3