सोनीपत में सोमवार को जिला स्तरीय तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने 10 गांवों में स्थापित सांस्कृतिक केंद्रों का उद्घाटन किया। जिला परिषद हॉल में आयोजित समारोह में उनकी पत्नी रीटा शर्मा भी मौजूद रहीं। मंत्री ने पत्नी को झूला भी झुलाया। मंत्री डॉ. शर्मा ने कहा, “सावन की हरियाली और रिमझिम फुहारों के बीच जब महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में लोकगीतों के साथ झूले डालती हैं, तो यह दृश्य हमारी मिट्टी की आत्मा को दर्शाता है।” उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया कि वे इन सांस्कृतिक केंद्रों से जुड़कर नए गीत और भजन तैयार करें। सांस्कृतिक केंद्रों की स्थापना जिले में कुल 30 गांवों में सांस्कृतिक केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं, जिनमें से 10 का कार्य पूर्ण होने पर आज उद्घाटन किया गया। इनमें से पांच केंद्रों का संचालन महिला स्वयं सहायता समूहों को सौंपा गया है। मंत्री ने बताया कि यह केंद्र महिलाओं की सामाजिक, सांस्कृतिक और रचनात्मक भागीदारी को बढ़ावा देंगे। महिला सशक्तिकरण की पहल कार्यक्रम में एक हजार स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को हरियाणा सरकार की ओर से कोथली प्रदान की गई। साथ ही, सर्वश्रेष्ठ स्वयं सहायता समूहों को पुरस्कृत किया गया: ग्राम दुकान की शुरुआत नाबार्ड के सहयोग से जिले की पहली ग्राम दुकान का शुभारंभ ककरोई चौक पर किया गया। इस दुकान में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों की बिक्री की जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, पारंपरिक झूले, लोकनृत्य, लोकगीत, मेहंदी प्रतियोगिता और पारंपरिक व्यंजनों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भजन मंडली ने भी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में विधायक निखिल मदान, मेयर राजीव जैन, गोहाना भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र मलिक, डीसी सुशील सारवान, जिला परिषद चेयरपर्सन मोनिका दहिया सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
सोनीपत में तीज महोत्सव में महिलाओं को लाखों के इनाम:मंत्री अरविंद शर्मा ने किया 10 सांस्कृतिक केंद्रों का उद्घाटन; पत्नी को झुलाया झूला
3