हरियाणा सरकार द्वारा बिजली के बिलों में बढ़ोतरी और बीपीएल परिवारों को मिलने वाले तेल की कीमत ₹40 से बढ़ाकर ₹100 किए जाने के विरोध में जनता का गुस्सा फूट पड़ा। इसी कड़ी में जिला सोनीपत में दिन के समय मोमबत्ती जलाकर सरकार के खिलाफ अनोखा विरोध दर्ज कराया गया। सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध स्वरूप जिला पार्षद संजय बड़वासनिया के नेतृत्व में लोगों ने दिन में मोमबत्ती जलाकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह कदम सरकार और प्रशासन को जगाने के लिए उठाया गया है, ताकि आम जनता की समस्याओं पर ध्यान दिया जा सके। बिजली बिलों में बढ़ोतरी से जनता परेशान जिला पार्षद संजय बड़वासनिया ने कहा कि पहले ही आम जनता को बिजली के भारी-भरकम बिल मिल रहे थे। कई उपभोक्ताओं को हजारों रुपए तक के बिल थमाए जा रहे थे। ऐसे में सरकार द्वारा बिजली के बिलों में और बढ़ोतरी कर देना आम आदमी पर अतिरिक्त बोझ डालने जैसा है। गरीबों पर बढ़ा बोझ, बीपीएल तेल की कीमत भी दोगुनी प्रदर्शन के दौरान संजय बड़वासनिया ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार ने पहले बीपीएल कार्ड काटे और अब उन परिवारों को मिलने वाले रियायती तेल की कीमत ₹40 से बढ़ाकर ₹100 कर दी। उन्होंने कहा कि यह गरीब परिवारों के साथ सीधा अन्याय है। सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि चुनाव से पहले सरकार ने जनहित में काम करने के वादे किए थे, लेकिन सत्ता में आने के बाद वह घमंड में चूर होकर लगातार कठोर फैसले ले रही है, जिससे आम जनता का जीवन और अधिक कठिन हो गया है। सरकार को चेतावनी, नहीं माने तो होगा आंदोलन प्रदर्शन के दौरान संजय बड़वासनिया ने मांग की कि सरकार तुरंत बढ़े हुए बिजली बिल वापस ले और बीपीएल परिवारों को राहत प्रदान करे। अन्यथा भविष्य में बड़े स्तर पर विरोध-प्रदर्शन किए जाएंगे।इस अवसर पर टिंकू प्रदीप, सतीश, रणदीप, राजेश, कुलदीप, सरस्वती, कलावती, पूनम, बबीता, कविता, योगेश, संदीप, जगविंदर, जसवीर, रोहतास सहित कई लोग उपस्थित रहे और उन्होंने सरकार के विरोध में अपनी आवाज बुलंद की।
सोनीपत में दिन में मोमबत्ती जलाकर किया प्रदर्शन:बिजली बिल और बीपीएल तेल की बढ़ी कीमतों खिलाफ विरोध; वापिस लेने की मांग
3