सोनीपत में दूसरे दिन भी आयोजित होगी HTET परीक्षा:सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 18 हजार से अधिक अभ्यर्थी देंगे एग्जाम

by Carbonmedia
()

सोनीपत में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी की ओर से आयोजित हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) 31 जुलाई को भी आयोजित की जा रही है। परीक्षा को नकल रहित और शांतिपूर्ण बनाने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं। जिलेभर में सुरक्षा व्यवस्था सख्त की गई है और हर केंद्र पर निगरानी के कड़े इंतजाम किए गए हैं। दूसरे दिन भी देंगे अभ्यर्थी HTET परीक्षा
एचटेट परीक्षा का आयोजन तीन चरणों में किया जा रहा है। तीसरे चरण की पीजीटी परीक्षा 30 जुलाई को सम्पन्न हो चुकी है। दूसरे चरण की टीजीटी परीक्षा आज 31 जुलाई को सुबह 10 से 12:30 बजे तक आयोजित होगी, जिसमें 12,504 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके बाद पहले चरण की पीआरटी परीक्षा आज ही शाम 3 से 5:30 बजे तक होगी, जिसमें 6,305 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसके लिए जिले में कुल 42 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सीसीटीवी, जैमर और बायोमेट्रिक से निगरानी के पुख्ता इंतजाम
परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने सभी केंद्रों पर निगरानी के सख्त इंतजाम किए हैं। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, जैमर, मेटल डिटेक्टर और बायोमेट्रिक हाजिरी की व्यवस्था की गई है। अभ्यर्थियों की मेटल डिटेक्टर से जांच के साथ-साथ अंगूठे के निशान और बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य किया गया है। प्रवेश के लिए दो घंटे पहले पहुंचना जरूरी, केवल मूल पहचान पत्र मान्य
अभ्यर्थियों को परीक्षा समय से कम से कम 2 घंटे 10 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। प्रवेश के लिए मूल प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी जैसे किसी एक मूल पहचान पत्र का होना अनिवार्य है। फोटोकॉपी या डिजिटल दस्तावेज स्वीकार नहीं किए जाएंगे। मोबाइल और स्मार्ट डिवाइस पर सख्त प्रतिबंध
परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ या किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। ऐसे उपकरणों के साथ पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह नियम परीक्षार्थियों और केंद्र स्टाफ सभी पर लागू होगा। ड्यूटी रहित व्यक्ति का परीक्षा केंद्रों में प्रवेश वर्जित
उपायुक्त सुशील सारवान द्वारा परीक्षा की निष्पक्षता को सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा केंद्रों पर धारा 163 लागू कर दी गई है। 31 जुलाई को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक कोई भी ऐसा व्यक्ति, जिसकी परीक्षा में ड्यूटी नहीं है, परीक्षा केंद्रों में प्रवेश नहीं कर सकेगा। परीक्षा केंद्र के 200 मीटर दायरे में भीड़ और हथियार पर रोक
परीक्षा केंद्रों के आसपास 200 मीटर के क्षेत्र में विशेष प्रतिबंध लागू रहेंगे। इस दायरे में हथियार, लाठी, चाकू, बरछा आदि ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही पांच या उससे अधिक लोगों का एक साथ इकट्ठा होना, फोटोकॉपी व फैक्स की दुकानें संचालित करना भी पूरी तरह से वर्जित किया गया है। प्रदेशभर में 220 उड़नदस्ते रखेंगे नकल पर नजर
परीक्षा को नकलमुक्त बनाने के लिए राज्यभर में 220 उड़नदस्तों का गठन किया गया है। ये उड़नदस्ते जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर औचक निरीक्षण करेंगे और किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अनियमितता पर तुरंत कार्रवाई करेंगे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment