सोनीपत में दो अलग जगहों से युवक गिरफ्तार:तीन देसी पिस्तौल और कारतूस बरामद, आर्म्स एक्ट में केस दर्ज

by Carbonmedia
()

सोनीपत में सदर थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 3 देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। दोनों मामलों में पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार, सदर थाना ASI अमित को मुखबिर से सूचना मिली कि भटगांव निवासी अंजित अवैध हथियार के साथ भटगांव से नकलोई रोड पर स्टेडियम के नजदीक खड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां से युवक ने भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने उसको पकड़ लिया। पुलिस टीम ने नीली जींस और आसमानी टी-शर्ट पहने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसकी तलाशी में जींस की दाहिनी जेब से एक देसी पिस्तौल 32 बोर, जिसमें एक जिंदा कारतूस था और बाईं जेब से एक अन्य देसी पिस्तौल 32 बोर बरामद हुआ। बरामद पिस्तौलों पर ‘P BERETTA’ और ‘STAR MODEL’ की मार्किंग की गई थी। केस- 2 : हुल्लाहेड़ी डबल नहर पुल के पास मिला युवक दूसरे तरफ, ASI नरेश कुमार की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि शामड़ी निवासी अमन उर्फ गोधु हुल्लाहेड़ी डबल नहर पुल के पास अवैध हथियार के साथ खड़ा है। पुलिस ने सफेद टी-शर्ट और काली-सफेद धारीदार लोअर पहने आरोपी को काली स्प्लेंडर मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार किया। आरोपी की तलाशी में लोअर की बाईं जेब से एक देसी पिस्तौल 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। मोटरसाइकिल पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी और पीछे अंग्रेजी में ‘हरियाणा’ लिखा हुआ था। दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-B)(A), 54-59 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अवैध हथियारों के स्रोत की जांच में जुटी है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment