सोनीपत जिला पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पहले मामले में अफीम तस्करी के एक पूर्व प्रकरण में फरार चल रहे तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दूसरे मामले में एक व्यक्ति को गांजा के साथ पकड़ा गया है। दो को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। क्राइम यूनिट पश्चिम के अधिकारियों के अनुसार, अफीम तस्करी के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अजय निवासी बरेली (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। यह मामला 9 जुलाई 2025 का है, जब पुलिस ने KGP टोल पर दो आरोपियों को 1 किलो 10 ग्राम अफीम और 2 लाख 52 हजार 800 रुपए नकद के साथ पकड़ा था। पुलिस के मुताबिक, इस मामले में पहले ही 5 हजार रुपए के इनामी आरोपी हरदीप उर्फ दीपा (पटियाला) और योगेश (नाभा) को गिरफ्तार किया जा चुका था। अब तीसरे आरोपी अजय को भी गिरफ्तार कर कोर्ट से तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। केस- 2 : कट्टों में मिली अवैध शराब थाना सदर गोहाना की पुलिस टीम ने अवैध शराब तस्करी की घटना में संलिप्त आरोपी को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी दिलबाग गांव बिधल जिला सोनीपत का रहने वाला है। 13 जुलाई को थाना सदर गोहाना में तैनात मुख्य सिपाही आनंद अपनी पुलिस टीम के साथ गांव बिधल मेन अड्डा पर मौजूद था। सूचना मिली कि दिलबाग प्लास्टिक के कट्टो में अवैध शराब डालकर लक्ष्य चिकन कार्नर गांव बिधल जिला सोनीपत के पीछे बेच रहा है। पुलिस टीम सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची। वहां पर एक शख्स प्लास्टिक के कट्टो सहित दिखाई दिया। उसको पुलिस टीम ने काबू कर नाम पता पूछने पर शख्स ने अपना नाम दिलबाग बतलाया। कट्टों से शराब बरामद हुई। केस- 3: स्कॉर्पियो में अवैध शराब की तस्करी थाना सदर गोहाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से देसी और अंग्रेजी शराब की कई पेटियां बरामद की गई हैं। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान दीपक निवासी गांव मुंडलाना, सोनीपत के रूप में हुई है। थाना सदर गोहाना में तैनात मुख्य सिपाही बलराम को 13 जुलाई को गुप्त सूचना मिली थी कि एक महिंद्रा स्कॉर्पियो में अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने गोहाना-खरखौदा रोड पर गांव एसपी माजरा के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया। वाहन की तलाशी के दौरान पुलिस को अवैध शराब की पेटियां मिली। केस- 4: गोहाना में मिला एक किलो गांजा दूसरे मामले में, क्राइम यूनिट गोहाना ने ऑपरेशन प्रहार के तहत दीपक को गिरफ्तार किया है। दीपक रभड़ा का रहने वाला है और फिलहाल उत्तम नगर, गोहाना में रह रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गोहाना-जींद रोड पर हसनगढ़ मोड़ के पास से उसे 1 किलो 800 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दीपक को कल न्यायालय में पेश किया जाएगा। दोनों मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज कर लिए गए हैं और आगे की जांच जारी है।
सोनीपत में नशा तस्करी के तीन आरोपी पकड़े:अफीम तस्कर को रिमांड; गांजा और अवैध शराब के साथ दो और अरेस्ट
6