सोनीपत में नशा मुक्त हरियाणा अभियान:HSNCB ने ड्राइवर प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षुओं को दी नशे से दूर रहने की सीख

by Carbonmedia
()

हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने नशा मुक्त हरियाणा अभियान के तहत मुरथल में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। हरियाणा राज्य परिवहन के चालक प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित इस कार्यक्रम में 99 चालक प्रशिक्षु और 9 अन्य कर्मी शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह के दिशानिर्देशों पर किया गया। पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया और मोहित हांडा ने इसका नेतृत्व किया। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने प्रशिक्षुओं को नशे के प्रकारों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नशे प्रतिबंधित और गैर-प्रतिबंधित दो प्रकार के होते हैं। प्रतिबंधित नशों में अफीम, चरस, भांग, कोकीन, ब्राउन शुगर, हेरोइन, स्मैक, चिट्टा और नशे की गोलियां शामिल हैं। इनका सेवन, खरीदना, बेचना या इससे जुड़ी किसी भी गतिविधि में सहयोग करना दंडनीय अपराध है। डॉ. वर्मा ने नशा तस्करी की सूचना देने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी साझा किए। नागरिक 1933, NCB MANAS पोर्टल या हरियाणा के लिए 9050891508 पर सूचना दे सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने नशा न करने और दूसरों को जागरूक करने की शपथ ली। यह ब्यूरो का नशे के विरुद्ध 53वां जागरूकता कार्यक्रम था।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment