सोनीपत जिले में कुंडली थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान यूपी के असलम के तौर पर हुई है। पुलिस ने उसको कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। जानकारी अनुसार, कुंडली क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने 6 अगस्त को पुलिस को शिकायत दी थी कि उत्तर प्रदेश के गाजीपुर निवासी असलम ने उसकी नाबालिग बेटी और भांजी के साथ दुष्कर्म किया। शिकायत के आधार पर कुंडली थाने में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। महिला का आरोप है कि उसकी बेटी व उसकी बहन की बेटी के साथ वारदात हुई है। यूपी के बागपत निवासी असलम ने एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ की। थाना कुंडली की जांच अधिकारी उप-निरीक्षक संतोष ने बताया कि लड़की का कोर्ट के आदेशानुसार मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराया गया। साथ ही उसकी महिला विशेषज्ञ और लीगल एड के माध्यम से काउंसलिंग भी कराई गई। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी असलम को गिरफ्तार कर लिया।
सोनीपत में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म:पुलिस ने गाजीपुर के युवक को किया गिरफ्तार; भांजी से भी की छेड़छाड़
1