सोनीपत जिले के कुंडली थाना पुलिस ने 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान यूपी के सीतापुर के रहने वाले हरिओम के तौर पर हुई है। आरोपी ने पहले नाबालिग को शराब पिलाई और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने उसको कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। जानकारी अनुसार, कुंडली थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी 14 वर्षीय बेटी के साथ कॉलोनी में ही रहने वाले हरिओम निवासी सीतापुर, उत्तर प्रदेश ने दुष्कर्म किया। शिकायत के अनुसार, आरोपी ने उसकी बेटी को धोखे से अपने कमरे में बुलाया और उसे शराब पिला दी। जब नाबालिग नशे में थी, तब आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, आरोपी ने पीड़िता को धमकी भी दी कि अगर उसने यह बात किसी को बताई तो उसे जान से मार देगा। किसी तरह नाबालिग अपने कमरे में पहुंची और उसने पूरी घटना की जानकारी अपनी मां को दी। इसके बाद परिवार ने कुंडली थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाया, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई। थाना कुंडली की जांच अधिकारी उप-निरीक्षक संतोष ने बताया कि मामले में नियमानुसार कार्रवाई करते हुए कोर्ट के आदेश पर पीड़िता का मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराया गया। साथ ही पीड़िता को मनोवैज्ञानिक सहायता प्रदान करने के लिए महिला विशेषज्ञ और लीगल एड के माध्यम से काउंसलिंग भी कराई गई। पुलिस टीम ने कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी हरिओम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मामले में और भी पहलुओं की जांच की जा रही है।
सोनीपत में नाबालिग से शराब पिलाकर दुष्कर्म:पड़ोसी ने धोखे से कमरे पर बुलाया; पुलिस ने सीतापुर के व्यक्ति को दबोचा
1