सोनीपत में एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस से उसका नौकर लाखों रुपए नकद और सोने की चेन चोरी कर फरार हो गया है। व्यक्ति ने सिविल लाइन थाना पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वारदात करने वाला नौकर सीसीटीवी में कैद हो गया है। पुलिस ने सीसीटीवी को कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश में जुट गई है। सोनीपत के मॉडल टाउन में रहने वाले प्रदीप सहरावत ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया है कि उन्होंने मकान नंबर 274-आर में प्रॉपर्टी डीलर का एक ऑफिस बना रखा है। अपने ऑफिस पर उन्होंने नेपाल के गांव धनघड़ी के रहने वाले प्रेम को ऑफिस बॉय की नौकरी पर रखा हुआ था। उसका कार्य ऑफिस की सफाई और आने वाले व्यक्तियों को चाय-पानी देना था। दोस्त ने भेजा था नौकर प्रदीप के मुताबिक आरोपी प्रेम को जींद के गाँव निढाना के रहने वाले उसके दोस्त सुरेन्द्र मलिक ने उसके पास नौकरी के लिए भेजा था। प्रेम कुछ समय से उनके साथ काम कर रहा था। लेकिन 15 जून 2025 को जब प्रदीप अपने ऑफिस पहुंचे तो उन्हें ताला लगा मिला। कई बार कॉल करने के बाद भी प्रेम का फोन बंद मिला। सीसीटीवी में कैद, गाड़ी में बैठकर फरार जब प्रदीप ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो उनमें प्रेम को ऑफिस बंद करके एक सफेद रंग की डिजायर कार में बैठकर जाते हुए देखा गया। इससे उसके फरार होने की पुष्टि हुई। इसके बाद प्रदीप ने पुलिस की मौजूदगी में ऑफिस का ताला तोड़ा और अंदर जाकर देखा तो लोहे की अलमारी का लॉक टूटा मिला। अलमारी चेक करने पर लगभग 6 लाख 88 हजार रुपए गायब मिले। नोटों के पैकेट और सोने की चेन भी चोरी प्रदीप ने दावा किया है कि उसी अलमारी के दूसरे लॉकर से 200 रुपए के 6 पैकेट,100 रुपए के 12 पैकेट,50 रुपए के 17 पैकेट और 10 रुपए के 5 पैकेट
भी चोरी हुए हैं। इसके अलावा करीब 11 ग्राम की सोने की चेन, जिसमें कान्हा जी का लॉकेट लगा था, वो भी गायब मिली। थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज, पुलिस जांच में जुटी प्रदीप सहरावत ने थाना सिविल लाइन सोनीपत में शिकायत दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 306 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर लिया है। ASI रवि और कॉन्स्टेबल सोनू के साथ मिलकर पीड़ित को मौके पर भेजा गया। SHO सिविल लाइन को मामले की पूरी जानकारी दे दी गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सोनीपत में नेपाली युवक ने 6.88 लाख रु उड़ाए, VIDEO:प्रॉपर्टी डीलर के पास करता था काम; सोने की चेन चोरी, सीसीटीवी में कैद
9