सोनीपत के गोहाना में सिटी थाना पुलिस ने पेट्रोल पंप से बिना भुगतान किए भागने की कोशिश करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से अवैध हथियार भी बरामद किया गया है। दोनों को कोर्ट में पेश करके पुलिस ने एक दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस दोनों की क्राइम हिस्ट्री भी निकाल रही है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कथुरा गांव निवासी विरेंद्र उर्फ मोनू और विरेंद्र उर्फ बिल्लू के रूप में हुई है। सिकंदरपुर माजरा के रहने वाले सचिन ने बताया कि 27 जून को रात करीब 10:20 बजे दो युवक मोटरसाइकिल पर रोहतक बाईपास स्थित जियो पेट्रोल पंप पर आए। 800 रुपए के पेट्रोल भरवाने के बाद बिना भुगतान किए भागने लगे। उन्होंने बताया कि पंप कर्मचारियों ने सूझबूझ दिखाते हुए दोनों को मौके पर ही पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों की तलाशी ली। इसमें एक आरोपी से पिस्तौल और दूसरे से दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस के अनुसार, दोनों लूट की नीयत से आए थे। थाना शहर गोहाना के एएसआई विनोद की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है।
सोनीपत में पंप कर्मियों ने दबोचे दो बदमाश:800 रुपए का पेट्रोल भरवाकर भागने की कोशिश; पिस्तौल और कारतूस बरामद
5