सोनीपत में थाना सदर सोनीपत पुलिस ने पिता-पुत्र पर लोहे की रॉड और बिट्टों से किए गए जानलेवा हमले के मामले में छठे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सचिन उर्फ कैरा उर्फ डुप्लीकेट निवासी गांव भिगान को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। सुनवाई के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस को दी गई शिकायत में देवेन्द्र निवासी गांव कामी ने बताया कि 15 जुलाई को सुबह करीब 6 बजे वह अपने पिता महाबीर सिंह के साथ बाइक पर सवार होकर खेत में पशुओं का चारा लेने गए थे। करीब 6:30 बजे जब वे चारा लेकर वापस लौट रहे थे। राजकुमार के मकान के सामने पहुंचे, तभी गांव की तरफ से तीन बाइकों पर सवार होकर आए करीब 8-9 युवकों ने उनकी बाइक रोक ली। उसने बताया कि आरोपियों में से कुछ के मुंह पर परना बंधा हुआ था, लेकिन उसने दो युवकों को पहचान लिया, जो कुलदीप और संजय निवासी कामी थे। संजय ने उसे धमकाते हुए कहा “बदमाश क्या हाल है” और उनकी बाइक गिरा दी। इसके बाद कुलदीप ने उसका मुंह दबा लिया और 3-4 युवकों ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया। संजय और अन्य आरोपियों ने उसके दोनों पैरों और हाथों पर लोहे की रॉड से वार किए। दो आरोपियों ने बिट्टों से भी पीटा। साथ ही उसके पिता पर भी सभी ने थप्पड़, मुक्के और लातों से हमला किया। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि अगर इस घटना के बारे में किसी को बताया तो जान से मार देंगे। थाना सदर सोनीपत की अनुसंधान टीम में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक सत्यनारायण ने अपनी टीम के साथ पहले ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इनमें गांव कामी के संजय, पवन और कुलदीप, गांव भिगान के दीपक व आशीष शामिल हैं। अब छठे आरोपी सचिन की गिरफ्तारी के साथ इस मामले के सभी मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और यदि अन्य कोई आरोपी सामने आता है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।
सोनीपत में पिता-पुत्र पर हमला करने वाला अरेस्ट:खेत से आते हुए घेरा; बोले- बदमाश क्या हाल है, रॉड-बिट्टों से मारी चोटें
1
previous post