सोनीपत में पुलिस का अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान:बस स्टैंड से मुरथल रोड तक सड़कें करवाई खाली; वाहन चालकों को चेतावनी, पुलिस ने की सख्ती

by Carbonmedia
()

शहरों की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने और आमजन को जाम व दुर्घटनाओं से राहत दिलाने के लिए सोनीपत पुलिस प्रशासन लगातार अभियान चला रही है। पुलिस आयुक्त ममता सिंह (IPS, ADGP) के आदेशानुसार और पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक एवं क्राइम नरेंद्र कादयान के निर्देशन में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत शहर के प्रमुख क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाकर ट्रैफिक को सुचारू बनाया गया। बस स्टैंड से मुरथल रोड तक चला अभियान, हटाया अतिक्रमण अभियान का नेतृत्व सहायक पुलिस आयुक्त राहुल देव ने किया। बस स्टैंड, मुरथल अड्डा और मुरथल रोड जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में दुकानों के आगे रखा गया सामान, सड़क पर खड़ी रेहडिय़ां और अवैध रूप से खड़े वाहन हटवाए गए। मौके पर थाना सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक सवित कुमार व ट्रैफिक इंचार्ज निरीक्षक देशराज अपनी टीमों के साथ मौजूद रहे और पूरी कार्रवाई को शांतिपूर्वक अंजाम दिया गया। दुकानदारों को दी सख्त चेतावनी, आमजन से मांगा सहयोग अतिक्रमण हटाने के साथ ही दुकानदारों और वाहन चालकों को मौके पर समझाया गया और दोबारा ऐसा न करने की चेतावनी दी गई। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि ट्रैफिक व्यवस्था आमजन की सुविधा के लिए है और सभी नागरिकों को इसमें सहयोग करना चाहिए। पुलिस ने अपील की कि लोग सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण न करें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें। अवैध वसूली पर नजर ताऊ देवी लाल चौक के पास की गई कार्रवाई के दौरान एक और अहम तथ्य सामने आया। पुलिस को जानकारी मिली कि कई दुकानदार रेहड़ी संचालकों से अवैध रूप से किराया वसूल रहे हैं। इस पर पुलिस ने कड़ी निगरानी शुरू कर दी है और आवश्यकतानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस प्रकार की गतिविधियां न केवल अवैध हैं, बल्कि ट्रैफिक बाधा का कारण भी बनती हैं। नियमित अभियान की चेतावनी, अगली बार होगी सख्त कार्रवाई पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक नरेंद्र कादयान ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार के अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करेगा, सड़क किनारे वाहन खड़ा करेगा या अतिक्रमण करेगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। निर्धारित स्थानों से बाहर ऑटो लगाने वालों को भी बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की अपील: अतिक्रमण से बचें, ट्रैफिक व्यवस्था में दें सहयोग पुलिस विभाग ने आमजन से अपील की कि वे जिम्मेदार नागरिक बनें, अतिक्रमण से बचें और ट्रैफिक व्यवस्था में पूर्ण सहयोग करें। यह अभियान जनहित में है और पुलिस का उद्देश्य केवल व्यवस्था को सुधारना है, ताकि शहरवासी निर्बाध रूप से अपनी दिनचर्या पूरी कर सकें।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment