सोनीपत में मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस ने बहालगढ़ चौक पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। पुलिस उपायुक्त नरेंद्र कादयान के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। इस दौरान दुकानों के बाहर अवैध रूप से रखा सामान, सड़क पर लगी रेहड़ियां और अनधिकृत पार्किंग को हटाया गया। कार्यवाहक एसएचओ ट्रैफिक उप निरीक्षक जोगिंद्र के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस को देखते ही दुकानदारों और रेहड़ी-फड़ी वालों ने खुद ही अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। पुलिस ने सभी को दोबारा अतिक्रमण न करने और अवैध पार्किंग से बचने की हिदायत दी। पुलिस उपायुक्त कादयान ने बताया कि जिले में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए नियमित रूप से विशेष अभियान चलाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि- एनएच-44 स्थित बहालगढ़ चौक पर दुकानदार न सिर्फ दुकानों के बाहर सामान रखते हैं। वे किराए पर रेहड़ियां भी लगवाते हैं। इससे सड़क संकरी होकर जाम लगता है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ता है। पुलिस उपायुक्त कादयान ने कहा कि जिले में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए नियमित अभियान चलेंगे। नो-पार्किंग जोन में वाहन खड़े करने वालों पर कार्रवाई होगी। ऑटो चालकों को केवल निर्धारित स्थानों पर वाहन खड़े करने के निर्देश दिए गए हैं। अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी। स्थानीय लोगों ने सड़क से अतिक्रमण हटने पर राहत महसूस की है। पुलिस के अनुसार शहर में अतिक्रमण विरोधी अभियान जारी रहेगा और नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सोनीपत में पुलिस ने बहालगढ़ चौक से अतिक्रमण हटाया:दुकानों के बाहर रखा सामान और अवैध पार्किंग पर कार्रवाई, व्यापारियों को चेतावनी
1