सोनीपत सिटी पुलिस ने एक युवक पर लाठी-डंडों और रॉड से जानलेवा हमला करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार को भी बरामद कर लिया है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। सुनवाई के बाद चारों को जेल भेज दिया गया है। जानकारी अनुसार, गांव चिटाना के रहने वाले तनुज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 7 अगस्त को शाम करीब 6 बजे वह अपने गांव से सिटी सेंटर गोहाना रोड स्थित जिम जा रहा था। जिम के बाहर सिटी सेंटर के सामने नीरज ने लोहे की रॉड व पिस्टल से, अंकित ने चाकू से, अंशु ने रॉड से और सुधीर ने पिस्टल व रॉड से उस पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों के साथ 25-30 अन्य साथी भी मौजूद थे। तनुज के अनुसार, अंकित और सुधीर ने धमकी दी कि “तुझे तो मार दिया है, अब तेरे घरवालों को भी मारेंगे।” इतना ही नहीं, कुलदीप और हरबीर ने बाद में उसके घर जाकर उसके माता-पिता को भी जान से मारने की धमकी दी। पुलिस के अनुसार, थाना शहर सोनीपत की अनुसंधान टीम के उप निरीक्षक परविन्द ने अपनी टीम के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में नीतिश व अभिषेक (दोनों निवासी गांव भटाना जाफराबाद), प्रवीन निवासी गांव गढ़ी ब्राह्मण और सुधीर निवासी गांव चिटाना शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है।
सोनीपत में पुलिस ने 4 युवकों को किया अरेस्ट:जिम के बाहर युवक पर तानी पिस्टल; रॉड से किया था जानलेवा हमला
5