सोनीपत में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत लाभार्थियों के दस्तावेजों की जांच प्रक्रिया जारी है। पेंशन वेरिफिकेशन को लेकर भीड़ उमड़ रही है। ग्रामीणों ने बार-बार दस्तावेज जांच से हो रही परेशानी को लेकर नाराजगी जताई है। विभाग की ओर से भेजे गए पत्र में उच्च न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए इसे अंतिम मौका बताया गया है। वहीं, समाज कल्याण विभाग का कहना है कि यह कार्रवाई केवल उन लाभार्थियों के लिए है, जो पहले जांच शिविरों में उपस्थित नहीं हुए थे। पंचायत भवनों में उमड़ी भीड़, ग्रामीणों ने जताई नाराजगी सोनीपत के पंचायत भवन में दस्तावेज सत्यापन के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ देखने को मिली। ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी वेरिफिकेशन करवा चुके हैं, बावजूद इसके बार-बार बुलाकर परेशान किया जा रहा है। कुछ लाभार्थियों ने आरोप लगाया कि उन्होंने हर बार मांगे गए दस्तावेज समय पर उपलब्ध कराए हैं, फिर भी पेंशन में देरी हो रही है। कोर्ट के आदेशों के चलते दोबारा हो रही जांच ग्रामीणों को भेजें गए लेटर में 6 अगस्त 2024 के कोर्ट के आदेश का हवाला देकर वेरिफिकेशन के लिए कहा गया है। 1 साल पूरा होने में 5 दिन बाकी है अभी तक वेरिफिकेशन का कार्य पूरा नहीं हो पाया है। ग्रामीणों को विभाग की ओर से एक पत्र भेजा गया है, जिसमें पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेश का हवाला दिया गया है। पत्र में बताया गया कि उनके गांव और वार्ड में चार बार पेंशन जांच शिविर लगाए जा चुके हैं, लेकिन दस्तावेज जमा न होने के कारण अब यह अंतिम अवसर दिया जा रहा है। दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर जांच पूरी करानी होगी। पात्र लाभार्थियों को ही बुलाया गया पंचायत भवन सोनीपत के पंचायत भवन में दिव्यांग, विधवा और अन्य श्रेणी के पेंशन धारक दस्तावेजों की जांच के लिए पहुंचे। समाज कल्याण विभाग की ओर से स्पष्ट किया गया है कि केवल उन्हीं लोगों को बुलाया गया है, जिन्हें पत्र जारी किए गए हैं। बाकी लाभार्थियों को अनावश्यक रूप से आने की आवश्यकता नहीं है। शहर और ब्लॉक स्तर पर तय हुए जांच स्थल सोनीपत नगर निगम क्षेत्र के लाभार्थियों की दस्तावेज जांच अंत्योदय भवन, एडीसी कार्यालय सोनीपत में की जाएगी। वहीं, सोनीपत ब्लॉक के लाभार्थियों के लिए जांच स्थल बीडीपीओ कार्यालय सोनीपत निर्धारित किया गया है। लाभार्थियों से समय पर जांच कराने की अपील समाज कल्याण अधिकारी ईश्वर सिंह ने सभी पात्र लाभार्थियों से अपील की है कि वे समय रहते दस्तावेज जांच करवा लें ताकि उनकी पेंशन सुचारु रूप से जारी रह सके। उन्होंने बताया कि दस्तावेज सत्यापन से संबंधित जानकारी के लिए संबंधित कार्यालयों से संपर्क किया जा सकता है।
सोनीपत में पेंशन वेरिफिकेशन के लिए उमड़ी भीड़:ग्रामीणों का कहना- पहले ही दस्तावेज जमा करवा चुके; फिर भी दोबारा बुलाया जा रहा है, लोग परेशान
1