सोनीपत पुलिस ने पेट्रोल पंप से धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। क्राइम यूनिट गोहाना की पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की है। आरोपी पंप पर पैट्रोल भरवाने के बाद बिना भुगतान किए फरार हो गए। पुलिस ने पंप मालिक की शिकायत पर कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार आरोपियों की पहचान सतेंद्र और राकेश के रूप में हुई है। सतेंद्र सोनीपत के पुरखास गांव का रहने वाला है और वर्तमान में अनिल विहार में रहता है। राकेश रोहतक के सुनारिया कलां का रहने वाला है। स्कॉर्पियो में आए थे बदमाश घटना 6 जुलाई 2025 की है। जीयो बीपी पेट्रोल पंप के मालिक उत्सव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। सुबह करीब 6 बजे एक स्कॉर्पियो में कुछ लोग आए। उन्होंने गाड़ी की टंकी फुल करवाई और बिना भुगतान किए पानीपत की तरफ फरार हो गए। आरोपी पर 10 आपराधिक मामले दर्ज क्राइम यूनिट गोहाना के इंचार्ज निरीक्षक अंकित के नेतृत्व में टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी राकेश पर पहले से 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें चोरी, मारपीट, धमकी, दुर्घटना और धोखाधड़ी के मामले शामिल हैं। वहीं सतेंद्र पर एक मामला दर्ज है, जो मारपीट और छेड़छाड़ से संबंधित है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
सोनीपत में पेट्रोलपंप पर धोखाधड़ी करने वाले दो गिरफ्तार:स्कॉर्पियो की टंकी फुल करवाई, बिना पैसे दिए भागे; पहले से कई मामले दर्ज
3