सोनीपत के गोहाना में देर रात एक पेट्रोल पंप पर लूट की घटना सामने आई है। बाइक सवार दो युवकों ने पेट्रोल डलवाने के बहाने सेल्समैन से करीब 11 हजार कैश छीनकर मौके से फरार हो गए। यह पूरी वारदात पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। गोहाना-रोहतक रोड पर स्थित श्री राम फिलिंग (एचपी पेट्रोल पंप) के मैनेजर रोहित सहरावत ने बताया कि मंगलवार रात करीब 8:25 बजे बाइक पर सवार दो युवक पेट्रोल भरवाने आए थे। उन्होंने ₹190 का पेट्रोल भरवाया और ₹500 का नोट दिया। जैसे ही सेल्समैन सुमित बचे हुए पैसे वापस देने लगा, बाइक पर पीछे बैठे युवक ने उससे कैश छीन लिया और धक्का देकर फरार हो गए। एक ने हेलमेट दूसरे ने कपड़े से ढका था चेहरा पेट्रोल पंप मैनेजर के अनुसार, आरोपी बिना नंबर प्लेट वाली बाइक पर आए थे। बाइक चलाने वाले युवक ने हेलमेट पहना था, जबकि पीछे बैठे युवक ने अपने चेहरे को पीले कपड़े से ढका हुआ था। दोनों की उम्र 25-26 साल के आसपास बताई जा रही है। सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की तलाश
लूट की जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस टीम और डीसीपी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसकी मदद से पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।
सोनीपत में पेट्रोल पंप पर लूट:तेल डलवाने के आए बदमाश; कैश छीनकर कर्मचारी को धक्का देकर भागे
3