सोनीपत में बदमाशों ने मजदूर को बीटों से पीटा,VIDEO:गाड़ी में सवार होकर आए नकाबपोश युवक; सीसीटीवी में कैद, चाचा व परिजनों पर आरोप

by Carbonmedia
()

सोनीपत में एक गांव में मजदूरी करने वाले एक युवक पर हमलावरों ने घर के सामने हमला कर दिया। युवक को पीटने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद घायल को इलाज के लिए गोहाना के सरकारी अस्पताल और फिर खानपुर के बीपीएस मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है।
स्विफ्ट कार में आए हमलावर, घर के सामने किया हमला गोहाना के गांव रभड़ा के रहने वाले संदीप ने बताया कि वह अपने घर के सामने बैठा था। इसी दौरान एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार (HR33J5233) आई, जिसमें 5 से 6 लोग सवार थे। सभी ने अपने चेहरे ढक रखे थे। इनमें से चार लोग गाड़ी से उतरकर उसके पास आए और हाथ में लाठी-डंडे लेकर उसे पीटना शुरू कर दिया। दो लोग गाड़ी में ही बैठे रहे। मारपीट करने के बाद हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। होली पर हुई रंजिश को बताया हमले की वजह संदीप ने पुलिस को बताया कि होली के दिन उसका अपने चाचा सत्यवान, हरिकिशन व दीपक से विवाद हुआ था, जो बाद में आपसी समझौते से निपट गया था। इसके बावजूद आरोपी उससे और उसके परिवार से रंजिश रखते थे और पहले भी धमकी दे चुके थे। आरोप लगाया है कि उसी रंजिश के चलते हमले की साजिश रची गई। GH गोहाना से BPS मेडिकल रेफर, तीन चोटें दर्ज पिटाई में घायल संदीप को पहले गोहाना के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे बीपीएस खानपुर मेडिकल रेफर कर दिया गया। मेडिकल जांच में डॉक्टरों ने उसके शरीर पर कुल तीन चोटें दर्ज की हैं और एडवांस डेंटल व ऑर्थो ओपिनियन की सलाह दी है। पहले घायल को बयान देने के लिए अनफिट बताया गया था, लेकिन अगली सुबह वह बयान देने योग्य पाया गया। थाना सदर गोहाना में केस दर्ज, जांच शुरू पीड़ित संदीप के लिखित बयान के आधार पर थाना सदर गोहाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2), 351(3), 190, 191(3) और 61(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी SI मनीष को तफ्तीश सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment