हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ए. श्रीनिवास ने सोमवार को चंडीगढ़ से आयोजित वीसी के माध्यम से उपायुक्तों व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ मतदाताओं की सूची व अन्य बिंदुओं बारे विस्तार से समीक्षा की। डीसी ने बताया कि 100 साल के हो चुके 394 वोटरों की वेरिफिकेशन का काम पूरा हो गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक पार्टियों के साथ समय समय पर बैठक होने बारे, बीएलओ के कार्ड वितरित किए जाने बारे, सौ वर्ष से आयु से अधिक के मतदाताओं की वेरिफिकेशन करने बारे, बीएलओज की नियुक्ति बारे व वर्तमान में कितने मतदाता सूची में दर्ज है उस बारे समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी सुशील सारवान ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को अवगत करवाते हुए बताया कि जिला में छः विधानसभा क्षेत्र है, जिनमें बरोदा, गोहाना, खरखौदा, सोनीपत, राई और गन्नौर शामिल है। उन्होंने बताया कि मतदाता की वेरिफिकेशन का कार्य शुरू कर दिया गया हैं। ज़िला में 100 वर्ष आयु से अधिक मतदाता है जिनकी संख्या 394 है उनकी वेरिफिकेशन कर दी गई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बीएलओज के आईडी कार्ड वितरित किए जा चुके है। डीसी सुशील सारवान ने कहा कि मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य किया जाएगा ताकि कोई भी पात्र मतदाता मतदान से वंचित न रहे। उन्होंने अधिकारियों को इस कार्य को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम गोहाना अंजलि क्षोत्रिया, एसडीएम सोनीपत सुभाष चंद्र, एसडीएम खरखौदा निर्मल नागर, एसडीएम गन्नौर प्रवेश कादियान, डीडीपीओ ललिता निर्वाचन तहसीलदार दिनेश कुमार भी मौजूद थे।
सोनीपत में मतदाता सूचियों का विशेष पुनर्निरीक्षण होगा:डीसी बोले- 100 वर्षीय 394 वोटरों का सत्यापन पूरा; बीएलओ आईडी कार्ड वितरित
8