Haryana News: हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव टांडा में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया गया. इस अनावरण कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ दिल्ली और हरियाणा के कई बीजेपी विधायक भी शामिल हुए. इस दौरान पहलवान खली भी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे.
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस से पूछे गए 11 सवालों पर कांग्रेस पर ही निशाना साधा. वहीं, पहलवान खली ने कहा कि राजपूत समाज को एक होने की जरूरत है. आज राजपूत समाज के लोगों को उभरते हुए नेताओं का साथ देना चाहिए.
कांग्रेस अपने गिरेबान में झांक कर देखे- गजेंद्र सिंह शेखावत
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, दिल्ली और हरियाणा के अन्य कई विधायक और पहलवान खली ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान गजेंद्र सिंह शेखावत ने महाराणा प्रताप की जीवनी को लेकर देशवासियों को प्रेरित किया.
साथ ही मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार की 11 साल की उपलब्धियों पर कांग्रेस के सवालों पर कहा कि हमारे कार्यों पर सवालियां निशान उठाने वाली कांग्रेस अपने गिरेबान में झांककर देखे. कांग्रेस ने अपने 55 साल राज में कितने कार्य किए उनका जवाब दे पहले, हमने हर वर्ग के लिए विकास कार्य किए, करोड़ों परिवारों को रोजगार, करोड़ों परिवारों को शौचालय की सुविधाएं दीं.
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की सुविधाएं नहीं थीं और अब हर घर बिजली है. कांग्रेस को हमसे सवाल नहीं पूछने चाहिए. वहीं हरियाणा और पंजाब के बीच चल रहे पानी विवाद पर उन्होंने कहा कि यह कोर्ट का मामला है, इसमें मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं.
राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्री बनाकर हमें मजबूत किया- खली
इस कार्यक्रम में पहुंचे पहलवान खली ने जनता को मंच से संबोधन करते हुए महाराणा प्रताप के जीवनी का गुणगान किया. उन्होंने कहा हमें उनकी जीवनी से प्रेरणा लेते हुए अपने जीवन को आगे बढ़ाना चाहिए. केंद्र सरकार में राजपूत समाज के राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्री बनाकर हमें मजबूत किया है. दुख की बात यह है कि अगर समाज से कोई नेता ऊपर उठता है, तो हम उसे प्रोत्साहित नहीं करते हैं.
उन्होंने कहा कि हमें उन्हें प्रोत्साहन देना चाहिए. केंद्र सरकार आज हर वर्ग के लिए विकास कार्य कर रही है और हर वर्ग के उत्थान के लिए काम कर रही है.
सोनीपत में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण, गजेंद्र शेखावत का कांग्रेस पर निशाना, खली ने राजपूत समाज से की ये अपील
10