सोनीपत में झपटमारी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। नई वारदात में स्कूटी सवार दो बदमाशों ने एक महिला टीचर का पर्स छीन कर ले गए। पर्स में मोबाइल फोन, कैश व अन्य सामान था। घटना टर्निंग प्वाइंट अकादमी के पास की है। पुलिस ने वारदात को लेकर केस दर्ज कर लिया है। आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज से झपटमारों की पहचान के प्रयास हाे रहे हैं। सोनीपत में बस स्टैंड के पास स्थित आदर्श नगर गली नंबर- 3 में रहने वाली सीमा रानी ने थाना सेक्टर 27 में दी शिकायत में बताया कि वह राजकीय प्राइमरी स्कूल लिवासपुर में कार्यरत हैं। बीते दिन वह स्कूल से घर लौट रही थी। इसी बीच आदर्श नगर में टर्निंग प्वाइंट अकादमी पहुंची थी। इसी दौरान दो अज्ञात युवक स्कूटी पर आए और झपटा मार कर उसके हाथ से उनका पर्स छीन लिया। उसने शोर मचाया, लेकिन युवक मौके से फरार हो गए। महिला टीचर ने बताया कि पर्स में उसका मोबाइल फोन व कुछ कैश आदि था। वारदात के बाद उसने पुलिस को सूचना दी। डायल 112 पर सूचना मिलने पर HC अजीत सिंह मौके पर पहुंचे। सीमा से घटना का पूरा ब्योरा लिया। उसकी शिकायत पर थाना सेक्टर 27 में धारा 304, 3(5) BNS के तहत दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
सोनीपत में महिला टीचर का पर्स छीना:स्कूटी पर आए थे झपटमार; स्कूल से घर आते समय वारदात, CCTV से पहचान के प्रयास
6