सोनीपत में महिला टीचर के एक्सीडेंट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। महिला टीचर स्कूटी पर घर जा रही थी, इसी दौरान एक कार ने उनको पीछे से टक्कर मार दी। वह इससे उछलकर रोड पर जा गिरी। इसके बाद ड्राइवर कार लेकर मौके से फरार हो गया। साने आया है कि कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। जानकारी अनुसार, सोनीपत में सेक्टर-23 निवासी अरुण मलिक ने बताया कि उनकी पत्नी संगीता स्कूल में टीचर हैं। वह रोज की तरह सुबह स्कूटी से जा रही थीं। जब वह सेक्टर-23 की 100 फीट चौड़ी रोड से गुजर रही थी, तभी साइड में खड़ी एक कार अचानक चल पड़ी। कार ने सीधे स्कूटी को टक्कर मार दी। संगीता सड़क पर गिर गईं और उन्हें काफी चोटें आईं। कार ड्राइवर ने हादसे के बाद भी गाड़ी नहीं रोकी और मौके से फरार हो गया। देखें हादसे से जुड़े 4 फोटो… अरुण मलिक ने बताया कि उन्होंने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकाली और सिटी थाना में शिकायत दी। फुटेज में कार में एक स्कूल छात्र बैठा नजर आ रहा है। अरुण ने शक जताया कि कार पर लगा नंबर फर्जी हो सकता है। उन्होंने खुद जांच की तो पता चला कि वह नंबर किसी बाइक का है। उन्होंने पुलिस से मामले की गंभीरता से जांच करने की मांग की है
सोनीपत में महिला टीचर के एक्सीडेंट का VIDEO:कार की टक्कर से उछलकर रोड पर गिरी; बाइक की नंबर प्लेट लगी थी
5