सोनीपत में गौ रक्षा दल के सदस्यों ने मांस से भरे एक कैंटर को पकड़ा और उसमें गौ मांस होने का दावा किया। सूचना के आधार पर यह कार्रवाई गांव रोहणा के पास हाईवे पर की गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन को कब्जे में लिया और संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक को काबू कर पुलिस के हवाले किया और दो अन्य फरार हो गए हैं। खरखौदा के गांव रोहणा के रहने वाले कर्मजीत ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह गौ रक्षा दल का सदस्य है। उन्हें रात को सूचना मिली थी कि एक गाड़ी (UP-37AT-4886) सांपला की ओर से खरखौदा की तरफ मांस लेकर आ रही है। सूचना के बाद कर्मजीत ने अपने साथियों के साथ एन एच-334B पर निगरानी रखी। कुछ देर बाद उक्त गाड़ी आती दिखी, जिसे रोककर तलाशी ली गई। गाड़ी से बरामद हुआ मांस, आरोपी मौके पर पकड़ा गया चैकिंग के दौरान गाड़ी में मौजूद युवक ने अपना नाम अब्दुल समद कुरैशी निवासी शाहबाद गेट, रामपुर, उत्तर प्रदेश बताया। गाड़ी के पिछले हिस्से में मांस भरा पाया गया। इसके बाद गौ रक्षा दल के सदस्यों ने आरोपी व गाड़ी को पुलिस के हवाले कर दिया। गौ मांस होने की पुष्टि सैंपल लेकर लैब में जांच के बाद पता चल पाएगा। हालांकि गौ रक्षा दल दावा कर रहा है कि गाडी में गौ का मांस है।डॉक्टर्स की टीम मांस का सैंपल लेने के लिए खरखौदा पहुंची है और जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। गाड़ी को मारी साइड
कर्मजीत ने बताया कि उन्हें गुप्त रूप से सूचना मिली थी, इसके बाद गाड़ी को रुकवाने के लिए इशारा किया तो गाड़ी नहीं रोकी और इस दौरान गाड़ी को उनके पीछे भगाया तो आगे जाकर उनकी गाड़ी को साइड मार दी जिसके चलते उनकी गाड़ी पलट गई और गौ सेवक बाल बाल बचे हैं। पुलिस ने किया मौके पर जाकर निरीक्षण सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी सौरव अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर मौजूद कर्मजीत ने अपनी लिखित शिकायत सौंपी और आरोपी को पुलिस के सामने पेश किया। पुलिस ने वाहन और बरामद गौ मांस को फर्द बनाकर अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी द्वारा हरियाणा गौ वंश संरक्षण एवं गौ संवर्धन अधिनियम 2015 की धारा 3, 13(1), 13(3) का उल्लंघन किया गया है। इसके आधार पर थाना खरखौदा में एफ आई आर दर्ज की गई। मामले की जांच SI चांद द्वारा की जा रही है। थाना स्तर से स्पेशल रिपोर्ट इलाका मजिस्ट्रेट, पुलिस कमिश्नर सोनीपत, डिप्टी कमिश्नर पश्चिम सोनीपत व ACP खरखौदा को ईमेल के माध्यम से भेज दी गई है। आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
सोनीपत में मीट से भरी गाड़ी पकड़ी:गौ मांस होने का दावा; सैंपल लेकर लैब में भेजा जाएगा, रक्षा दल की गाडी को मारी साइड
6