सोनीपत में गन्नौर के एसडीएम प्रवेश कादियान ने आज हथिनीकुंड बैराज से यमुना में छोड़े जा रहे पानी की स्थिति का जायजा लेने के लिए यमुना क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने किसानों से बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। किसानों ने एसडीएम को बताया कि गांव पबनेरा घाट पर पानी के कारण जमीन का कटाव हो रहा है। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एसडीएम ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस पर तुरंत एक्शन लेते हुए भूमि कटाव को रोकने का प्रबंध करें ताकि किसानों की भूमि का कटाव न हो। एसडीएम ने कहा कि यमुना में पानी का स्तर अभी सामान्य है और किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। जिला प्रशासन हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है और कहीं भी किसी प्रकार की जरूरत पड़ी तो तुरंत संसाधन उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने गन्नौर क्षेत्र में बनी बेगा घाट तथा अन्य ठोकरों का निरीक्षण किया और उन्हें सही पाया। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ गांव बड़ी के खेतों में जलभराव तथा गांव दातौली में तालाब ओवरफ्लो की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को तुरंत पानी निकालने की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए। एसडीएम ने यमुना के साथ लगते गांवों के सरपंचों को निर्देश दिए कि वे गांव में ठीकरी पहरा लगाएं ताकि किसी भी स्थिति पर तुरंत काबू पाया जा सके। इसके अलावा समय-समय पर गांवों में मुनादी करवाएं और पानी की स्थिति के बारे में लोगों को जागरूक करें ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे 24 घंटे अपनी ड्यूटी पर तैनात रहें और हर स्थिति पर पैनी नजर बनाए रखें। इसके अलावा सभी ठोकरों की जांच करते रहें और अगर किसी भी किसी प्रकार की मरम्मत की जरूरत पड़ती है तो तुरंत उसकी मरम्मत करवाएं।
सोनीपत में यमुना जलस्तर बढ़ा, किनारों का कटाव:एसडीएम ने मौके पर पहुंच जायजा लिया; ग्रामीणों ने बताए हालात, दिए निर्देश
1