सोनीपत मेंं रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर शुक्रवार दोपहर 12 बजे से महिलाओं और उनके 15 साल तक के बच्चों का रोडवेज बसों में सफर निशुल्क हो गया। इस सुविधा के चलते सोनीपत बस अड्डे पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिसे संभालने के लिए रोडवेज विभाग ने पूरी ताकत झोंक दी। विभाग ने लंबे रूटों से बसों को हटाकर लोकल रूटों पर चलाया, जिससे यात्रियों को आने-जाने में सुविधा हो सके। यह मुफ्त सफर शनिवार रात 12 बजे तक जारी रहेगा। बसों के बढ़ाए गए अतिरिक्त फेरे
सोनीपत बस डिपो में कुल 151 बसें शामिल हैं, जिनमें 109 रोडवेज की, 37 किलोमीटर स्कीम की और 5 ई-बसें हैं। यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रोडवेज विभाग ने प्रत्येक बस के दो-दो अतिरिक्त फेरे लगाए, ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो। लंबी दूरी की बजाय लोकल रूटों पर यात्रियों की संख्या ज्यादा होने के कारण इन रूटों पर अधिक बसें चलाई गईं। एसी बसों में नहीं मिली मुफ्त यात्रा की सुविधा
रोडवेज की सामान्य बसों में जहां महिलाओं और बच्चों का सफर मुफ्त था, वहीं एसी बसों में यह नियम लागू नहीं हुआ। सोनीपत डिपो की सभी 19 एसी बसों में यात्रियों से सामान्य दिनों की तरह ही किराया लिया गया। इन बसों को मुख्य रूप से सोनीपत से चंडीगढ़ और दिल्ली जैसे लंबे रूटों पर चलाया गया, जबकि लोकल रूटों पर सामान्य बसों को प्राथमिकता दी गई। कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द
यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए रोडवेज डिपो ने कड़े कदम उठाए हैं। डिपो के एसएस सुरेन्द्र ने बताया कि सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। शुक्रवार को लगभग 150 बसें विभिन्न रूटों पर चलाई गईं ताकि रक्षाबंधन पर घर जाने वाली बहनों को किसी भी तरह की असुविधा न हो। विभाग ने यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि सभी यात्री आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।
सोनीपत में रक्षाबंधन पर रोडवेज कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द:महिलाओं और बच्चों की यात्रा होगी मुफ्त; प्राइवेट बस संचालकों की मनमानी पर निगरानी
4