हरियाणा में राशन वितरण प्रणाली के तहत सरकार ने सरसों के तेल की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है, लेकिन इससे जुड़े राशन डिपो धारकों की आर्थिक समस्याएं भी बढ़ गई हैं। सोनीपत में अब डिपो धारकों ने सरकार से तेल पर मिलने वाले कमीशन में बढ़ोतरी और अग्रिम भुगतान की प्रक्रिया को आसान करने की मांग की है। इसके लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को ज्ञापन भी भेजा गया है। तेल की कीमत बढ़ी, लेकिन कमीशन जस का तस सोनीपत के राशन डिपो धारकों का कहना है कि पहले सरसों का तेल उन्हें 20 रुपए प्रति लीटर में मिलता था, जिसे अब सरकार ने 50 रुपए प्रति लीटर कर दिया है। लेकिन डिपो धारकों को अब भी केवल 1 रुपए प्रति लीटर का ही कमीशन दिया जाएगा, जिससे उनके हितों की अनदेखी हो रही है। उन्होंने सरकार से कमीशन 6 रुपए प्रति लीटर किए जाने की मांग की है। कॉन्फैड को एडवांस में देने पड़ेंगे लाखों रुपए डिपो धारकों ने बताया कि हर महीने उन्हें सरसों के तेल की अग्रिम राशि कॉन्फैड में जमा करवानी होती है। अब जब तेल की कीमत दोगुनी हो गई है, तो इस राशि में भी बड़ा इजाफा होगा। इससे छोटे डिपो धारकों पर आर्थिक दबाव बढ़ जाएगा, और उन्हें लाखों रुपए एडवांस में देने पड़ेंगे। कमीशन ब्याज में ही हो जाएगा खत्म डिपो संचालकों ने यह भी बताया कि सरकार द्वारा दिया जा रहा 1 रुपए प्रति लीटर का कमीशन तेल की अग्रिम राशि पर लगने वाले ब्याज में ही खत्म हो जाएगा। इससे उनके लिए लाभ नहीं, बल्कि घाटे का सौदा साबित हो रहा है। गेहूं के कमीशन से जोड़ने की मांग डिपो धारकों ने सुझाव दिया है कि सरकार गेहूं के कमीशन को अगले महीने के तेल की अग्रिम राशि से अटैच कर दे। इससे डिपो धारकों को एक साथ बड़ी रकम एडवांस में नहीं देनी पड़ेगी और उनका आर्थिक बोझ कम होगा। पूर्व मुख्यमंत्री ने किया था कमीशन देने का वादा डिपो धारकों ने यह भी याद दिलाया कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उन्हें हर माह समय पर कमीशन देने का आश्वासन दिया था। लेकिन यह प्रक्रिया आज भी जटिल बनी हुई है, जिससे डिपो धारकों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार को सौंपा ज्ञापन, 6 रुपए प्रति लीटर कमीशन की मांग डिपो धारकों की ओर से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर दो प्रमुख मांगें की गई हैं।सरसों के तेल पर 6 रुपए प्रति लीटर कमीशन दिया जाए और तेल की अग्रिम राशि को गेहूं के कमीशन से जोड़ दिया जाए। ऑल रिटेल डिपो होल्डर वेलफेयर एसोसिएशन के उपप्रधान त्रिलोक जैन ने बताया कि यह मांगें पूरी होने से डिपो धारकों को बड़ी राहत मिल सकती है।
सोनीपत में राशन डिपो धारकों ने जताई नाराजगी:सीएम को भेजा ज्ञापन; सरसों तेल पर 6 रुपए प्रति लीटर कमीशन करने की मांग
1