सोनीपत के कुंडली क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की का आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के मामला सामने आया है। लड़की की मां की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक की पहचान कर उसको अरेस्ट कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान यश निवासी गांव पुरखास, जिला सोनीपत के रूप में हुई है। पुलिस ने उसको कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। जानकारी अनुसार, लड़की मां ने 27 नवंबर 2022 को कुंडली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी 16 वर्षीय बेटी का किसी लड़के ने आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर दिया है। इसके कारण वह मानसिक रूप से परेशान है। महिला ने पुलिस को बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद से उनकी बेटी डिप्रेशन में है। पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता, पोक्सो अधिनियम और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। थाना कुंडली की अनुसंधान टीम में नियुक्त महिला निरीक्षक सुदेश ने अपनी पुलिस टीम के साथ नियमानुसार कार्यवाही करते हुए नाबालिग लड़की के न्यायालय के आदेशानुसार मजिस्ट्रेट के सामने कथन अंकित करवाकर महिला विशेषज्ञ व लीगल ऐड से काउंसलिंग करवाई थी। थाना कुण्डली के प्रबंधक अफसर निरीक्षक सेठी ने बताया कि विशेषज्ञ की रिपोर्ट आने के बाद पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल आरोपी यश निवासी गांव पुरखास, जिला सोनीपत को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे कोर्ट के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
सोनीपत में लड़की का आपत्तिजनक वीडियो वायरल:मां पुलिस को बोली- बेटी डिग्रशन में है; पुलिस ने युवक को दबोचा, जेल भेजा
8