बरोदा हलके के विधायक इंदु राज नरवाल (भालू) ने अपने क्षेत्र के रूखी और छिछड़ाना गांव में खेतों से पानी निकासी के लिए बिछाई गई पाइपलाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पाइपलाइन में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए प्रशासन और ठेकेदारों की मिलीभगत से सरकारी धन के दुरुपयोग की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि जलभराव से हर साल फसलें खराब होती हैं, लेकिन सरकार की योजनाएं केवल कागज़ों तक सीमित रह गई हैं। विधायक का आरोप
विधायक इंदु राज भालू ने कहा कि पाइपलाइन बिछाने के लिए 3 करोड़ 70 लाख रुपए की मंजूरी दी गई थी, लेकिन घटिया पाइपों का इस्तेमाल कर पूरा पैसा बर्बाद कर दिया गया। उन्होंने बताया कि कुछ जगहों पर पाइप टूट चुके हैं और कहीं-कहीं दबे ही नहीं हैं। दोबारा बारिश होने पर स्थिति और बिगड़ सकती है। प्रशासन और ठेकेदार की मिलीभगत से हुआ भ्रष्टाचार
उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाया कि घटिया मटेरियल का इस्तेमाल किया गया और सही स्थानों पर पाइप नहीं डाले गए। उन्होंने चेताया कि मामले की जांच करवाई जाएगी और जो भी अधिकारी या ठेकेदार दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकार पर तीखा हमला
विधायक ने कहा कि अगर खेतों में दोबारा पानी भर गया, तो जनता सरकार को भी वैसा ही जवाब देगी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जो लाइन बिछाई गई है उसे दोबारा बिछवाया जाना चाहिए, नहीं तो जनता सबक सिखाने को तैयार है। हरियाणा में जंगलराज, यूपी जैसे हो चुके हालात
इंदु राज भालू ने कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस बेबस नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह हालात यूपी में कुछ साल पहले थे, आज वही हालात हरियाणा में बन चुके हैं। क्राइम पर सरकार बेपरवाह, मानसून सत्र में उठाएंगे मुद्दा
उन्होंने कहा कि गोहाना में सरेआम फिरौती मांगी जा रही है, जगह-जगह बैरिकेडिंग लगी हुई है और लोग डर के साए में जी रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सिर्फ पुलिस को खुली छूट देने की बात कहकर पल्ला झाड़ रही है, जबकि हालात नियंत्रण से बाहर हैं।
विधायक ने कहा कि हरियाणा में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा जबकि बाहर के लोग सरकारी नौकरियां ले रहे हैं। उन्होंने सरकार पर D ग्रुप की भर्ती पांच साल में करने और नियमित भर्तियां न निकालने का आरोप लगाया। कौशल रोजगार कर्मियों को हटाया, चुनावी वादा रह गया अधूरा
विधायक भालू ने कहा कि कौशल रोजगार योजना के तहत काम कर रहे कई कर्मचारियों को हटा दिया गया है। चुनाव में उन्हें पक्का करने का वादा किया गया था, लेकिन सरकार की मंशा केवल मजदूरों और अनपढ़ों को बनाए रखने की है।
उन्होंने चिंता जताई कि हरियाणा में नौजवान भूखा और तंग है, जिससे वह अपराध और आतंक की ओर बढ़ रहा है। सरकार की नीतियां युवाओं को गलत दिशा में धकेल रही हैं। मंत्री पर मर्डर केस के दोषी को बचाने का आरोप
विधायक ने दावा किया कि जींद जिले में हाल ही में 18 से 19 मर्डर व फिरौती के मामले सामने आए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि एक डॉक्टर के मर्डर में दोषी को एक मंत्री द्वारा बचाया जा रहा है और सरकार में बैठे कई मंत्री और अधिकारी अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं।
सोनीपत में विधायक इन्दुराज ने लगाए घोटाले का आरोप:बोले-3.70 करोड़ की निकासी पाइपलाइन में भ्रष्टाचार; बेरोजगारी ने युवाओं को बना दिया अपराधी व आतंकवादी
1