सोनीपत के खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव गोपालपुर से एक व्यक्ति की गुमशुदगी का मामला सामने आया है। पत्नी ने पड़ोसन पर पति को गुमराह कर किसी अज्ञात स्थान पर छिपाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना खरखौदा में दर्ज शिकायत में कोमल ने बताया कि उसकी शादी गोपालपुर के जितेंद्र के साथ हुई है। उसने बताया कि उनके पति जितेंद्र 29 मई से लापता हैं। शिकायतकर्ता के अनुसार, उनके पति शराब पीने के आदी हैं और पड़ोस में रहने वाली महिला से अक्सर बातचीत करते रहते थे। कोमल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी पड़ोसन ने उनका घर बर्बाद करने के लिए उसके पति जितेंद्र को किसी स्थान पर छिपा कर रखा है। पुलिस से कार्रवाई की मांग शिकायत में बताया गया है कि लापता जितेंद्र का रंग गेहुआं और कद 5 फुट 4 इंच है। गायब होते समय वह सफेद टी-शर्ट और नीले रंग की पजामी पहने हुए थे। महिला ने पुलिस से आरोपी महिला से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 127(6) के तहत मुकदमा नंबर 347 दर्ज कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है और लापता व्यक्ति की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं।
सोनीपत में व्यक्ति लापता:पत्नी बोली-पड़ोसन ने छिपाकर रखा, पति से अक्सर बातें करती थी, शराब पीने का आदी
8