सोनीपत में नेशनल हाईवे-44 पर स्थित एक शराब के ठेके पर सोमवार शाम हथियारबंद बदमाशों ने गन पॉइंट पर लूट की वारदात को अंजाम दिया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। बदमाश एक गाड़ी में सवार होकर आए थे और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में कई टीमें गठित कर दी हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
थाना से महज 200 मीटर दूर हुई वारदात
यह घटना बहालगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आती है, चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस थाना इस शराब ठेके से केवल 200 मीटर की दूरी पर स्थित है। जी टाउन शराब ठेका, जो हाईवे के नजदीक है, वहां तीन नकाबपोश बदमाश एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार में सवार होकर पहुंचे। हथियारों से लैस इन बदमाशों ने ठेके के कर्मचारियों को डराया और देखते ही देखते 50 हजार रुपए नकद लूटकर फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
लूट की सूचना मिलते ही बहालगढ़ थाना पुलिस के साथ-साथ सोनीपत क्राइम ब्रांच की कई यूनिटें मौके पर पहुंच गईं। पुलिस अब बदमाशों की पहचान के लिए आसपास के ढाबों, पेट्रोल पंपों और अन्य व्यवसायिक स्थलों की सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।
पुलिस का दावा, जल्द होगी गिरफ्तारी
सोनीपत पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि मामले की जांच बेहद गंभीरता से की जा रही है। उन्होंने कहा कि लुटेरों की तलाश में कई टीमों को लगाया गया है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है। पुलिस इस वारदात को सुलझाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
सोनीपत में शराब ठेके पर गन पॉइंट पर लूट:तीन नकाबपोश बदमाशों ने दिया अंजाम; स्विफ्ट कार में सवार होकर मौके से फरार
1