सोनीपत के डीसी सुशील सारवान की अध्यक्षता में वीरवार को लघु सचिवालय में सरकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में एबीपीओ, पीओ, बीपीएम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। डीसी ने कहा कि जिले का कोई भी पात्र नागरिक सरकारी योजनाओं के फायदा से वंचित न रहे, यह सुनिश्चित करना सभी अधिकारियों की प्राथमिक जिम्मेदारी है। सीईओ जिला परिषद अभय सिंह जागंड़ा ने मनरेगा श्रमिकों का ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और स्वच्छ भारत मिशन से अधिक लोगों को जोड़ने पर जोर दिया। एलडीएम हरीश कुमार वर्मा ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 10 लाख तक के ऋण की जानकारी दी, जिसमें शिशु (50,000 तक), किशोर (50,000 से 5 लाख) और तरुण (5 से 10 लाख) श्रेणियां शामिल हैं। साथ ही, 10 लाख के लोन को सही तरीके से चुकाने पर 20 लाख तक का तरुण प्लस लोन भी उपलब्ध कराया जाता है। बैठक में विश्वकर्मा योजना के तहत 18 साल से अधिक आयु के पारंपरिक कारीगरों को 5-7 दिन के बुनियादी और 15 दिन के उन्नत प्रशिक्षण के बाद सस्ते ऋण की जानकारी दी गई। अधिकारियों ने लोगों से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना का फायदा लेने का आग्रह किया। बैठक में डीडीपीओ ललिता वर्मा, एक्सईएन कुलबीर सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
सोनीपत में सरकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक:मुद्रा योजना में 10 लाख तक का लोन, मनरेगा श्रमिकों का ई-श्रम पोर्टल पर होगा पंजीकरण
5